
कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बैठक में मनरेगा की जगह लाए गए नए बिल और अरावली पहाड़ियों के मुद्दे पर रणनीतिक चर्चा की जाएगी। कांग्रेस इस नए कानून को ग्रामीण अधिकारों पर हमला बता रही है और इसके खिलाफ जन आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी।
कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक शनिवार सुबह 10:30 बजे दिल्ली में होगी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान देश के राजनीतिक हालात के साथ-साथ ग्रामीण अधिकारों और पर्यावरण से जुड़े अहम मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा की जाएगी।
बैठक का एजेंडा मनरेगा की जगह लाए गए वीबी-जी राम जी बिल को लेकर होगा। कांग्रेस का आरोप है कि यह कानून ग्रामीण अधिकारों पर सीधा हमला है। पार्टी इस बिल के खिलाफ देशव्यापी जन आंदोलन शुरू करने की रूपरेखा पर विचार करेगी।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि CWC बैठक में आंदोलन की रणनीति और कार्यक्रम तय होंगे, जिसे सभी राज्यों में चलाया जाएगा।
Home / News / India / ‘जी राम जी’ और अरावली पर बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, आज होगी CWC की बैठक
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website