Friday , October 4 2024 2:05 PM
Home / News / 2000 फुट की ऊंचाई पर चढ़ा ये कपल, एेसे क्लिक की सैल्फी

2000 फुट की ऊंचाई पर चढ़ा ये कपल, एेसे क्लिक की सैल्फी

14
तियानजिन: चीन में रोमांच के शौकीन रूसी युगल इवान कुज्नत्सोव व एंजेला निकोलू ने गैर-कानूनी ढंग से ‘द गोल्डिन फाइनांस 117’ नामक निर्माणाधीन इमारत की चढ़ाई की है । 2000 फुट की ऊंचाई वाली यह इमारत विश्व की सबसे ऊंची इमारत होगी।

बता दें कि दोनों ने सुबह 3 बजे चढ़ाई शुरू की थी । ऊपर पहुंचने के बाद दोनों कुछ देर तक एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े रहे और बाद में सैल्फी भी क्लिक की ।