Monday , December 22 2025 8:08 AM
Home / News / दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को सख्त सजा मिले… क्वाड देशों की इस मांग से बढ़ेगी पाकिस्तान की टेंशन

दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को सख्त सजा मिले… क्वाड देशों की इस मांग से बढ़ेगी पाकिस्तान की टेंशन


क्वाड देशों ने कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बैठक आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई।
हाल ही में क्वाड देशों (भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका) की आतंकवाद विरोधी कार्य समूह (CTWG) की बैठक हुई। इस बैठक में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के दोषियों को सजा दिलाने की पुरजोर मांग की गई। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से सहयोग करने का आग्रह भी किया गया। चारों देशों ने मिलकर आतंकवाद के हर रूप की कड़ी निंदा की, जिसमें सीमा पार से होने वाला आतंकवाद भी शामिल है।
इस क्वाड (Quad) बैठक से पहले, भारत और अमेरिका ने आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी 21वीं संयुक्त कार्य समूह (JWG) की बैठक और सातवीं नामित वार्ता (Designations Dialogue) भी संपन्न की। दोनों देशों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 10 नवंबर 2025 को लाल किले के पास हुई घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। यह बात विदेश मंत्रालय के एक बयान में स्पष्ट की गई।