
पाकिस्तान की विवादित टिकटॉक स्टार हारिम शाह ने अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को अपना प्यार बताकर नया बवाल खड़ा कर दिया है। हारिम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर वीडियो शेयर कर बिलावल भुट्टो के प्रति अपने प्यार को स्वीकार किया है। इसके बाद से ही हारिम शाह का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले भी पाकिस्तान की यह टिकटॉक स्टार पाकिस्तानी मुफ्ती अब्दुल कवि को थप्पड़ मारकर और इमरान खान के करीबी मंत्री शेख राशिद के ऊपर अश्लील बातचीत करने का आरोप लगाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हारिम पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भी वीडियो को जारी करने की धमकी दे चुकी हैं।
पहले भी बिलावल को अपना प्यार बता चुकी हैं हारिम : एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक, वीडियो में हारिम शाह पहाड़ो की कसम… के बोल वाले गाने पर मोबाइल में बिलावल भुट्टो जरदारी की तस्वीर दिखाती हुई नजर आ रही हैं। वह बार-बार कैमरे की तरफ बिलावल की तस्वीर दिखाकर अपने दिल से लगाती भी हैं। जिसके बाद से उनका यह वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले भी हारिम शाह एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलावल भुट्टो के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। हारिम शाह के टिकटॉक अकाउंट को करीब 50 लाख लोग फॉलो करते हैं।
जल्द ही वेबसीरीज में नजर आएंगी हारिम शाह : कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि हारिम शाह जल्द ही एक वेब सीरिज में एक्टिंग करती दिखाई देंगी। यह उनका पहला एक्टिंग डेब्यू होगा। इससे पहले उन्हें टिकटॉक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ही एक्टिंग करते हुए देखा गया है। इस वेब सीरीज का नाम राज है जो उर्दूफ्लिक्स पर दिखाई देगा। इस सीरीज को मंसूर सईद ने लिखा है जबकि इसके डॉयरेक्टर असद अली जैदी हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या सीरीज में हारिम शाह लीड रोल में होंगी या फिर किसी साइड एक्ट्रेक के रूप में। कुल दिन पहले जब पाकिस्तान में कुछ दिनों के लिए टिकटॉक को बैन किया गया था तो हारिम शाह ने खूब विरोध किया था।
हारिम शाह का यह वीडियो हुआ वायरल : हारिम शाह ने पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद पर सनसनीखेज आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया था जिसमें पाकिस्तान के तत्कालीन रेल मंत्री रहे शेख राशिद उनसे बात करते दिखाई दिए थे। उन्होंने उस विडियो चैट में कथित तौर पर शेख राशिद के ऊपर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में हरीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विडियो हटा लिया था और कहा था कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे। शेख रशीद वही मंत्री हैं जिन्होंने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी।
मुफ्ती को थप्पड़ मार विवादों में फंसी थी हारिम : जनवरी 2021 में हारिम शाह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवि को थप्पड़ मारती नजर आईं थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि मुफ्ती ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान उन पर अश्लील कमेंट किया था जिसके बाद यह घटना हुई। उधर मुफ्ती ने इन आरोपों से साफ इनकार किया था। इस घटना के बाद हारिम ने कहा था कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। यदि उनके जैसे आदमी को दंडित किया जाए तो पाकिस्तान में कोई बलात्कार नहीं होगा।
Home / News / पाकिस्तान की विवादित टिकटॉक स्टार का बिलावल भुट्टो पर आया दिल, सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website