
लेबनान में ईरान के समर्थन वाले आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल को बड़ी चेतावनी दी है। हिजबुल्लाह को ईरान से समर्थन मिला हुआ है। शुक्रवार को हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने कहा कि अगर इजरायल ने लेबनान के साथ सीमा पर संघर्ष को बढ़ाया तो उसके चेहरे पर असली तमाचा लगेगा। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास की ओर से किए गए हमलों के बाद कई बार इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच गोलीबारी देखने को मिली है।
इजरायल की ओर से बार-बार सीमावर्ती गांवों पर बमबारी की गई है। जिससे लेबनान में हिंसा में कम से कम 142 हिजबुल्लाह लड़ाकों समेत 195 से अधिक लोग मारे गए। इजरायली सेना के मुताबिक इजरायल के 15 लोग मारे गए, जिनमें 9 सैनिक और छह नागरिक थे। हिजबुल्लाह में लीडर नंबर दो, नईम कासिम ने एक बयान में कहा कि अगर इजरायल ने अपने हमलों के विस्तार का फैसला किया तो उसे जवाब में चेहरे पर एक असली तमाचा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीमा पर स्थिरता गाजा में आक्रामकता खत्म होने पर निर्भर करता है।
तीन घर पूरी तरह तबाह हुए – धमकी भरे लहजे में उन्होंने कहा, ‘दुश्मन को पता होना चाहिए कि हम तैयार है। हम अपनी तैयारी इस आधार पर कर रहे हैं, कि युद्ध कभी खत्म न होगा।’ आधिकारिक लेबनानी समाचार एजेंसी NNA के मुताबिक शुक्रवार को दक्षिणी लेबनान में इजरायल की ओर से एयर स्ट्राइक की गई। इन हमलों में कम से कम तीन घर पूरी तरह बर्बाद हो गए। NNA ने कहा कि सीमा के करीब कफर किला गांव में इजरायल की ओर से चार घरों को टार्गेट किया गया। तीन घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
बमबारी के दौरान घर थे खाली – NNA ने कहा कि तोपखाने के गोले से एक 5वां घर भी टार्गेट किया गया। शुक्रवार को इजरायली सेना ने कहा कि उसने कफर किला सेक्टर में हिजबुल्लाह की चौकियों को निशाना बनाया। आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ हवाई हमले किए। आर्टिलरी और टैंक से गोले दागे। स्थानीय मेयर ने कहा कि कफर किला में लगभग 100 लोग बचे हैं, लेकिन संयोग से जब बमबारी हुई तो नष्ट हुए घर खाली थे।
Home / News / दुश्मन को पड़ेगा करारा तमाचा… हिज्बुल्लाह ने इजरायल को दी धमकी, बताया युद्ध के लिए कितना तैयार?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website