WhatsApp का उपयोग करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जरूरी चैट्स को पिन करें, कस्टम नोटिफिकेशन सेट करें, WhatsApp वेब का उपयोग करें और जरूरी मैसेज को स्टार करें। अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत करके अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएं।
WhatsApp का यूज करते समय आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होता है। एक गलती की वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है। लेकिन कुछ तरीकों को अपना आप एक्सपीरियंस बेहतर भी कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि कुछ आसान तरीकों को फॉलो करना होता है।
जरूरी चैट्स को पिन करें: अगर आपकी कुछ चैट्स ज्यादा जरूरी हैं, तो आप उन्हें पिन कर सकते हैं ताकि वो हमेशा ऊपर दिखें। किसी चैट को पिन करने के लिए, उस चैट को थोड़ी देर दबाए रखें और फिर “Pin” विकल्प पर क्लिक करें।
कस्टम नोटिफिकेशन सेट करें: आप किसी स्पेशल कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम नोटिफिकेशन सेट कर सकते हैं, ताकि आपको तुरंत पता चल सके कि किसका संदेश आया है। इसके लिए उस चैट में जाकर “Custom Notifications” ऑप्शन चुनें।
WhatsApp वेब का उपयोग करें: अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं, तो WhatsApp वेब का उपयोग करके बड़ी आसानी से संदेश भेज सकते हैं। बस अपने फोन से QR कोड स्कैन करें और अपनी सभी चैट्स को बड़े स्क्रीन पर एक्सेस करें।
जरूरी मैसेज को स्टार करें: अगर कोई मैसेज आपको जरूरी लगता है, तो उसे स्टार करके सेव कर सकते हैं। बाद में उस मैसेज को आसानी से ढूंढने के लिए “Starred Messages” सेक्शन में जाएं।
प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत करें: अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए आप अपनी प्रोफ़ाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन को केवल अपने संपर्कों तक सीमित कर सकते हैं। इसके लिए Settings > Account > Privacy में जाकर अपनी सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करें। व्हाट्सऐप की तरफ से अपने यूजर्स को कुछ ऑप्शन दिए जा रहे हैं जो चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर कर सकते हैं।
Home / Business & Tech / WhatsApp यूज करने एक्पीरियंस हो जाएगा बेहतर, अपनाएं ये आसान तरीके, चैटिंग में न करें ये गलतियां