
लंदन : हॉलीवुड एक्ट्रैस कीरा नाइटली व नैटली पोर्टमैन का चेहरा इतना मिलता है कि दोनों को पहचानना बेहद मुश्किल है। दोनों हूबहू एक जैसी नजर आती हैं। दोनों की तस्वीरों को अगर साथ रखा जाए तो बताना मुश्किल होगा कि कौन कीरा है और कौन नैटली। एक बार तो दोनों की मां भी उनमें अंतर नहीं कर पाईं।
बता दें कि 1999 में स्टार वॉर्स में दोनों ने साथ काम किया था। फिल्म के सेट पर कीरा की मां आईं हुई थीं। मेकअप के साथ या मेकअप के बाद भी दोनों इतनी समान नजर आ रही थीं कि कीरा की मां नैटली से जाकर बातें करने लगीं। बाद में जब नैटली को हंसी आई तो समझ आया कि वो कीरा नहीं है। सेट पर मौजूद लोगों के लिए ये चौंकाने वाली बात थी। मां का कहना था कि इनके चेहरे ही नहीं, आदतें भी मिलती हैं, जिस कारण मुझे भी धोखा हो गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website