इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर के दौरान गाजा का दौरा किया। दो दशकों में ऐसा करने वाले वह पहले इजरायली प्रधानमंत्री हैं। ऐसा करके उन्होंने साफ संकेत दिया कि अब यहां इजरायल का कब्जा है। नेतन्याहू ने इस दौरान सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने अंत तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। नेतन्याहू ने यहां कमांडरों और सैनिकों से सुरक्षा जानकारी लेते हुए एक सुरंग का दौरा किया।
नेतन्याहू ने कहा, ‘हमें कोई नहीं रोक सकेगा। हम आश्वस्त हैं कि युद्ध के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।’ गाजा से एकतरफा तरीके से इजरायल 2005 में निकल गया था। 21 सेटेलमेंट को नष्ट कर इस क्षेत्र का नियंत्रण फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंप दिया। हमास ने 2007 में एक खूनी तख्तापलट के जरिए गाजा पर कब्जा कर लिया। नेतन्याहू यह यात्रा तब तक कर रहे हैं जब इजरायल और हमास के बीच चार दिनों का संघर्ष विराम चल रहा है।
आज खत्म हो जाएगा सीजफायर – हमास ने 7 अक्टूबर के हमले नें 240 इजरायली लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से 50 लोगों को छुड़ाने के लिए इजरायल ने डील की है। डील के तहत 50 बंधकों के बदले इजरायल चार दिनों का सीजफायर करेगा। यह डील अगर आगे नहीं बढ़ाई जाती तो सोमवार की आधी रात को खत्म हो जाएगी। इस सीजफायर के दौरान इजरायली डिफेंस फोर्स गाजा में ही थी, इसलिए उसने कोई भी जमीन नहीं खोई है। नेतन्याहू ने वादा किया है कि सभी बंधकों को रिहा कराया जाएगा।
युद्ध के तीन लक्ष्य – सैनिकों से मिलने पहुंचे नेतन्याहू ने हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखा था। सैनिकों के साथ खड़े होकर उन्होंने कहा, ‘हम अपने बंदियों को वापस लाने के लिए हर प्रयास करेंगे और अंततः हम उन सभी को वापस ले आएंगे।’ इसके आगे उन्होंने अपने लक्ष्यों की बात कही। नेतन्याहू ने कहा, ‘इस युद्ध में हमारे तीन लक्ष्य हैं। सभी बंधकों की वापसी, हमास का खात्मा और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर कभी इजरायल के लिए खतरा न बने।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोई भी हमें नहीं रोक सकता है। हमारे पास ताकत है और हम लक्ष्यों को पाकर रहेंगे।’
Home / News / आतंक के अंत तक जारी रहेगी लड़ाई… हमास के घर में पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू, दो दशक में गाजा जाने वाले पहले पीएम