Saturday , February 15 2025 11:11 PM
Home / Entertainment / Bollywood / फिल्म ‘गोल्ड’ में गोल करते दिखेंगे अक्षय

फिल्म ‘गोल्ड’ में गोल करते दिखेंगे अक्षय

11
सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए फिल्म ‘गोल्ड’ लेकर आ रहे हैं। खबर है कि फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है। इससे पहले अक्षय असल जिंदगी पर बेस्ड फिल्म ‘रुस्तम’ और एयरलिफ्ट बना चुके हैं। फिल्म ‘गोल्ड’ एक ऐतिहासिक सच को आपके सामने पेश करेगी।

साल 1948 में आजाद भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने की कहानी है ‘गोल्ड’। खबरों की माने तो अक्षय फिल्म में हॉकी के खिलाड़ी बलबीर सिंह का किरदार निभाएंगे। बलबीर सिंह 3 बार गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं।

बलबीर साल 1948, 1952 और 1956 में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहें थे। 92 साल के बलबीर सिंह फिलहाल कनाडा में रहते हैं। यह फिल्म 2018 में 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *