Wednesday , December 24 2025 4:24 PM
Home / News / प्यूर्तो रिको में श्वसन चिकित्सक को पहला कोविड-19 टीका लगाया गया

प्यूर्तो रिको में श्वसन चिकित्सक को पहला कोविड-19 टीका लगाया गया


अमेरिका शासित प्रायद्वीप प्यूर्तो रिको में अस्पताल में भर्ती होने वाले पहले दो कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज करने वाली श्वसन चिकित्सक यहायरा एलीसिया को मंगलवार को पहला कोविड-19 टीका लगाया गया।
एलीसिया ने मार्च में इटली से प्यूर्तो रिको आए एक दंपती का इलाज किया था। बाद में महिला की मौत हो गई थी। एलिसिया ने सभी लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ”हम बस यही चाहते हैं कि यह महामारी खत्म हो जाए। डरने की जरूरत नहीं है।”