Wednesday , September 18 2024 2:59 AM
Home / Spirituality / अगस्त माह का पहला संडे! यानि Friendship-Day, आपके लिए 10 अहम बातें…

अगस्त माह का पहला संडे! यानि Friendship-Day, आपके लिए 10 अहम बातें…

6
नई दिल्ली: दोस्ती वह रिश्ता है जो आप खुद तय करते हैं, जबकि बाकी सारे रिश्ते आपको बने-बनाए मिलते हैं। भारत भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों के साथ अपने मैत्री संबंध लगातार बनाने के लिए प्रयासरत है। जिससे देश का आंतरिक ढांचा मजबुत होगा। फ्रेंडशिप-डे पर पंजाब केसरी आज आपको बता रहा है इससे जुड़ी 10 अहम बातें।

1. फ्रेंडशिप डे की शुरुआत सन् 1919 में हुई जिसका श्रेय हॉलमार्क कार्डस के संस्थापक जॉएस हॉल को जाता है।
2. दक्षिण अमेरिकी देशों में सबसे पहले इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने की शुरुआत हुई थी।
3. 30 जुलाई 1958 को औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे के रूप में घोषणा की गई थी।
4. उरुग्वे, अर्जेटीना, ब्राजील में 20 जुलाई को, पराग्वे में 30 जुलाई को मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे।
5. भारत, मलेशिया, बांग्लादेश और दक्षिण एशियाई देशों में यह अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है।
6. इस दिन दोस्त एक दूसरे को गिफ्टस, कार्ड देते है। एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधते है।
7. इन दिनों सोशल नेटवर्किग साइट्स की बढ़ते पायदान की वजह से लोगों में यह दिन काफ़ी चर्चित हो गया है।
8. भारत आज फ्रेंडशिप डे को अपना रहा है इसका असर भारत की राजनीति पर भी देखने को मिल रहा है।
9. अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों के साथ भारत के संबंध अच्छे हो जाते हैं तो भारत इससे देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर, जीडीपी, निर्यात और अर्थव्यवस्था में काफी बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
10. फ्रेंडशिप डे के बढ़ते क्रेज से आज लोगों के बीच रंग, जाति, धर्म जैसी बाधाओं को तोड़कर आपस में दोस्ती और परस्पर सौहाद्र बढ़ा है।