नई दिल्ली: क्रिकेट में आए नए बदलावों की वजह से आज हर खिलाड़ी कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बना रहा है। लेकिन क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिन्हें क्रिकेट के आधुनिक युग का कोई खिलाड़ी तोडऩे की तो दूर उसके करीब पहुंचने के बारे में भी नहीं सोच सकता। ऐसा ही एक धांसू रिकॉर्ड गेंदबाजी में है जिसे तोडऩा किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा।
क्या है वो धांसू रिकॉर्ड
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जिम लेकर के एक टेस्ट मैच में 19 विकेट के 59 साल पुराने रिकॉर्ड को आजकल के क्रिकेट में शायद ही कोई तोड़ पाए। जिम लेकर ने जुलाई 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 19 विकेट लिए थे। लेकर ने मैच की पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे। अगर किसी खिलाड़ी को उनके इस रिकॉर्ड को तोडऩा है तो उसे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 10-10 विकेट लेने होंगे जो असंभव ही लगता है।