
दोस्त के घर दावत पर गए एक व्यक्ति के उस समय होश उड़ गए जब उसने खाने के लिए प्लेट से कवर हटाकर देखा। सोशल मीडिया पर एक Prank Video काफी वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग खूब मजा ले रहे हैं।
ये व्यक्ति दोस्त के यहां दावत लूटने गया था लेकिन जैसे ही प्लेट खोली तो वो चीखते हुए भागने लगा।असल में प्लेट के अंदर बहुत सारे सांप रखे गए थे। सांप देखते ही वो गेट खोलकर बाहर भागने की कोशिश करता है। ईद के दौरान का ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। दोस्त को घबराते देख दोस्त भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जा जाते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्त दावत में बैठे हुए हैं। जैसे ही प्लेट आती है तो खाने के लिए एक दोस्त झुकता है और प्लेट का कवर हटाते ही वो प्लेट में सांप देख भागने लगता है। 1 मिनट का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ये दोस्तों ने इस शख्स पर Prank किया था. इस वीडियो को प्रेम सैनी नामक यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है. जिसको 40 लाख व्यूज, 1 लाख से ज्यादा शेयर्स और 11 हजार से ज्यादा रिएक्शंस मिल चुके हैं.
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website