Friday , December 26 2025 4:12 PM
Home / News / ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका को प्यार से धमकाया

ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका को प्यार से धमकाया

अमेरिका के गुआम नौसैनिक अड्डे के एयर और मिसाइल डिफेंस को अपग्रेड करने की खबरों से चीन बौखलाया हुआ है। उसे डर है कि इन सिस्टम को अपग्रेड करने की आड़ में अमेरिका गुआम के नजदीक के इलाकों में कई शक्तिशाली रडार स्टेशन स्थापित कर सकता है। ये रडार चीन की नौसैनिक गतिविधियों पर नजर रखने के अलावा जमीन पर भी चीनी सेना के मूवमेंट को ट्रैक कर सकेंगे। इस कारण बौखलाए चीन ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र में शुमार ग्लोबल टाइम्स के जरिए अमेरिका को धमकी दी है। ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में कहा कि चीन का अमेरिका के साथ युद्ध लड़ने का कोई इरादा नहीं है। इस बात की संभावना भी कम है कि चीन जापान की तरह चुपके से हमला करके अघोषित युद्ध करेगा। अमेरिकी इस पर निश्चिंत हो सकते हैं। साथ ही कहा कि अगर अमेरिका ताइवान मामले में सैन्य हस्तक्षेप करता है तो चीन को युद्ध करने में कोई भी हिचकिचाहट नहीं होगी। तब गुआम भी हमारी रेंज में होगा और युद्ध में किसी भी क्षेत्र को निशाना बनाया जा सकता है।
गुआम की रक्षा क्षमता चीनी हमले का सामना करने में अपर्याप्त : ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा कि गुआम अमेरिकी सेना में प्रशांत महासागर का दिल माना जाता है। हाल के रिपोर्टों में बताया गया है कि पेंटागन गुआम की वायु और मिसाइल सुरक्षा को व्यापक रूप से उन्नत कर रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने डींगे हांकते हुए कहा कि इसका कारण यह है कि गुआम की वर्तमान रक्षा क्षमताएं चीनके मिसाइल हमले से निपटने के लिए अपर्याप्त हैं। यूएस मिसाइल डिफेंस एजेंसी के प्रमुख वाइस एडमिरल जॉन हिल ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने यह प्रस्ताव पेश किया है कि गुआम के रक्षा को बढ़ाया जाना चाहिए। इसके लिए 2026 तक का समय भी निर्धारित किया गया है।
चीन का डर दिखाकर पैसा ऐंठती हैं अमेरिकी एजेंसियां : चीनी मीडिया ने लिखा कि अमेरिका में कुछ लोग गुआम को लेकर सनसनीखेज दावा कर रहे हैं। उनका मानना है कि पर्ल हार्बर की घटना को फिर से दोहराने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इन लोगों को डर है कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी गुआम पर चुपके से हमला कर सकती है। इससे गुआम में मौजूद अमेरिकी सैन्य ताकत खत्म हो जाएगी। ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि पेंटागन, एफबीआई, सीआईए जैसी एजेंसियां चीन के खिलाफ डरावनी कहानियों को गढ़ने में माहिर हैं। ऐसा करके वे अपने विभागों के लिए अधिक बजट मांगने में अव्वल हैं। अमेरिका के वित्तीय वर्ष 2023 के रक्षा बजट अनुरोध में गुआम की रक्षा के लिए 892 मिलियन डॉलर का फंड मांगा गया है।