Friday , December 26 2025 8:40 PM
Home / News / मोहम्मद यूनुस सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को जिंदा जला रही, दीपू दास की हत्‍या पर शेख हसीना आगबबूला

मोहम्मद यूनुस सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को जिंदा जला रही, दीपू दास की हत्‍या पर शेख हसीना आगबबूला


बांग्लादेश में हालिया दिनों में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हसीना ने कहा है कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बांग्लादेश में गैर-मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है। अवामी लीग की नेता हसीना ने कहा कि ढाका की मौजूदा सत्ता अवैध है क्योंकि उन्होंने इसे गैरकानूनी तरीके से हथियाने का काम किया है। अब वह अवैध रूप से मिली सत्ता का इस्तेमाल मिसाल धार्मिक अल्पसंख्यकों को जिंदा जलाने जैसे बुरे कामों के लिए कर रहे हैं। हसीना ने हालिया दिनों में दो हिंदू युवकों की मॉब लिंचिग पर यूनुस को घेरा है।
अगस्त, 2024 में ढाका छोड़ने को मजबूर होने के बाद भारत में रह रही शेख हसीना ने क्रिसमस के मौके पर अपना संदेश जारी किया है। इस मैसेज में हसीना ने यूनुस सरकार को सीधेतौर पर धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाला शासक कहा है। हसीना ने कहा कि बांग्लादेश के लोग इस बुरे दौर को ज्यादा समय तक चलने नहीं देंगे। यूनुस की सरकार को लोग जल्दी ही उखाड़ कर फेंक देंगे।
बांग्लादेश में दो हिंदू युवकों की हत्या – बांग्लादेश में एक हफ्ते के अंदर दो हिंदू युवाओं की मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। बुधवार रात राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव में भीड़ ने एक हिंदू को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमृत मंडल के तौर पर की। अमृत को भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप पीटकर मार डाला गया।
इससे पहले 18 दिसंबर को ढाका के पास हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने हत्या कर दी थी। दीपू एक फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर काम करता था। उस पर ईशनिंदा का आरोप लगाया और भीड़ ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद ना सिर्फ उसे बेरहमाी से मारा गया बल्कि उसके शव को भी पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई।