
संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधी प्रमुख ने सुरक्षा परिषद को आगाह किया है कि आईएसआईएस की ओर से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा फिर बढ़ रहा है। यह खूंखार आतंकवादी समूह 2021 में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हमलों को अंजाम देने की क्षमता हासिल कर सकता है। संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधी कार्यालय के अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोंकोव ने बुधवार को सुरक्षा परिषद में चेतावनी दी कि दुनिया को इस तरह के नए हमलों को नाकाम करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का खतरा बढ़ा : वोरोंकोव ने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को आईएसआईएस के कारण उत्पन्न खतरे के बारे में महासचिव की 12वीं रिपोर्ट के बारे में कहा कि आईएसआईएस के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा फिर बढ़ रहा है। कोविड-19 के कारण कुछ आवश्यक प्राथमिकताओं के बावजूद यह आवश्यक है कि सदस्य देश इस ओर ध्यान दें और इसका मुकाबला करने के लिए एकजुट रहें।
फिर से एकजुट हो रहे आईएसआईएस के आतंकी : उन्होंने कहा कि हालांकि भयावह आतंकवादी समूह ने महामारी का फायदा उठाने के लिए कोई उद्देश्यपूर्ण रणनीति विकसित नहीं की है लेकिन 2020 की दूसरी छमाही में समूह को पुनगर्ठित करने और गतिविधियां फिर शुरू करने के प्रयासों में तेजी आई है। इराक और सीरिया में यह आतंकवादी संगठन और अन्य युद्धग्रस्त क्षेत्रों में इससे संबंद्ध अन्य संगठन कोरोना वायरस के कारण बने हालात का फायदा उठा रहे हैं और हाइ-प्रोफाइल हमलों को अंजाम देकर अपने अभियान तेज कर रहे हैं।
इराक और सीरिया में 10 हजार लड़ाके सक्रिय : वर्तमान में आईएसआईएस के करीब 10,000 लड़ाके इराक और सीरिया में सक्रिय हैं। ये लड़ाके फिर से एकजुट होकर वहां सरकारी सेना और विदेशी सेना के ऊपर हमले कर सकते हैं। ऐसे में पूरी दुनिया को इस आतंकी संगठन की गतिविधियों से सतर्क रहने की जरूरत है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website