Wednesday , October 15 2025 1:11 PM
Home / Entertainment / Bollywood / टेनिस स्टार पर आया ‘मोहब्बतें’ फेम किम शर्मा का दिल! लिएंडर पेस की बाहों में दिखीं एक्ट्रेस

टेनिस स्टार पर आया ‘मोहब्बतें’ फेम किम शर्मा का दिल! लिएंडर पेस की बाहों में दिखीं एक्ट्रेस


‘मोहब्बतें’ फेम किम शर्मा का बाॅलीवुड में तो कुछ खास सिक्का नहीं चला। हालांकि फ्लॉप एक्ट्रेस किम को खबरों में बने रहना खूब आता है। किम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहीत हैं। वह अब तक कई स्टार्स को डेट कर रही हैं। वहं अब एक बार फिर किम की जिंदगी में नएप्यार की एंट्री हो गई है। खबर है कि किम टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं। लिएंडर पेस और किम के रोमांस की अफवाहों के सच होने का सबूत उनकी वायरल हो रही कुछ तस्वीरें हैं। दोनों की ये तस्वीरें गोवा की है जहां कपल क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहा है।
इन तस्वीरों में किम और लिएंडर की नज़दीकियां भी साफ दिख रही है। तस्वीरों को देख कहा जा सकता है कि किम और लिएंडर पेस दोनों ने एक-दूजे की कंपनी को काफी एंजॉए कर रहे हैं। पहली तस्वीर में किम और लिएंडर गोवा बीच पर बने किसी रेस्टोरेंट खान और ड्रिंक्स का लुफ्त उठा रहे हैं। दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए स्माइल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैली इन तस्वीरों ने दोनों के अफेयर की तस्वीरों को हवा दे दी है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इससे पहले भी किम और लिएंडर को मुंबई में एक ही जगह पर अलग-अलग स्पॉट किया है। लेकिन ये पहला मौका है जब दोनों की रोमांटिक तस्वीरें इस तरह से सामने आई हैं।
बता दें टेनिस स्टार लिएंडर पेस एक्ट्रेस और मॉडल रिया पिल्लई के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। संजय दत्त को तलाक दिए बिना ही रिया पिल्लई लिएंडर पेस के साथ लिवइन में रहने लगी थी। साल 2000 से रिया और लिएंडर साथ रह रहे थे। दोनों की एक बेटी भी हैं। रिया और लिएंडर ने शादी नहीं की थी। दोनों अब अलग भी हो चुके हैं।
वहीं किम शर्मा का नाम 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ जुड़ा था। 2007 में इस कपल का ब्रेकअप हो गया था।
साल 2010 में किम शर्मा ने केन्याई बिजनेसमैन अली पुंजानी के साथ शादी कर ली थी।हांलाकि ये शादी ज्यादा वक्त तक नहीं टिकी। शादी के पांच साल बाद कपल का तलाक हो गया।
किम शर्मा का नाम रॉक ऑन फेम डायरेक्टर अभिषेक कपूर,फैशन डिज़ाइनर अर्जुन खन्ना और हर्षवर्धन राणे के साथ भी जुड़ चुका है।