
टेक्सासः अमरीका के टेक्सास की रहने वाली एक दुल्हन ने अपनी शादी पर जाे किया, वह अापके दिल काे छू लेगा। जानकारी के मुताबिक, जेमी स्टीनबॉर्न ने 12 जनवरी को अपने मंगेतर जॉन स्टीफनसन से शादी रचाई। ग्रीवा कैंसर( cervical cancer) से अपनी 16 महीने की लड़ाई के बाद जेमी ने तय किया था कि वह अपनी शादी पर अपनी विग उतारकर सबकाे हैरान कर देगी।
इसलिए उसने शादी के दिन गुलदस्ता फेंकने की रस्म के दाैरान अपने सहेलियाें की तरफ पीठ करके 3 तक गिनती की और फिर अपनी विग उतार कर फेंक दी। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए सहेलियाें की तरफ देखती और फिर रस्म के अनुसार गुलदस्तें काे सहेलियाें की तरफ फेंक देती है। जेमी के इस साहसिक निर्णय के बाद उसका पति उसे बाहाें में भर लेता है। शादी में अाएं लाेगाें के लिए यह पल वाकई में दिल काे छू लेने वाला था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website