
मुंबईः साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ लए साल की शुरुआत में एकबार फिर खबरों में है। भारत के अलावा चीन में भी अपने नाम का दंका बजाने वाली आमिर की इस फिल्म ने एक और खतिाब अपने नाम कर लिया है। हाल ही में चाइना में IMDB द्वारा जारी हुए एक सलाना सर्वे में फिल्म ने टॉप रैकिंग हासिल की है।
दंगल चाइना में रिलीज सबसे सफल बॉलीवुड फिल्म है, जो वहां की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी। सिर्फ भारत और चीन ही नहीं दंगल ने यूनाइटेड स्टेट, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और यूएई, ताईवान जैसे देशों में भी बेहतरीन कमाई की। दंगल के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की थी कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ की कमाई की है।
दंगल का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है, यह फिल्म 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी। रेसलर महावीर सिंह फोगाट और उनकी रेसलर बेटियां गीता और बबिता की रियल लाइफ पर बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ-साथ साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम ने भी अहम किरदार निभाए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website