Monday , March 17 2025 5:51 PM
Home / News / आयरलैंड सरकार को करना पड़ा अविश्वास प्रस्ताव का सामना

आयरलैंड सरकार को करना पड़ा अविश्वास प्रस्ताव का सामना


डबलिन: आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वरादकर को संसद में एक अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा है जिससे उनकी सरकार के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। क्रिसमस से पहले यहां ऐसे समय में चुनाव हो सकते हैं जब ब्रेग्जिट वार्ता में आयरलैंड के लिए महत्वपूर्ण क्षण चल रहा है। यह प्रस्ताव मुख्य विपक्षी पार्टी फियाना फेल की ओर से रखा गया जिसने वर्ष 2016 में हुए अनिर्णायक आम चुनाव के बाद से वरादकर की फाइन गेल अल्पसंख्यक सरकार को समर्थन दिया हुआ था।

अगर दोनों दलों के बीच अंतिम समय में कोई समझौता नहीं होता तो आज रात आठ बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) मतदान हो सकते हैं। यह राजनीतिक संकट ऐसे समय में उभरा है जब आयरलैंड ब्रिटेन से यह गारंटी लेने की कोशिश कर रहा है कि ब्रिटेन के शासन वाले उत्तरी आयरलैंड के साथ लगने वाली उसकी सीमाएं ब्रेग्जिट के बाद भी खुली रहेंगी।

यूरोपीय संघ (ईयू) का महत्वपूर्ण सम्मलेन अगले महीने होने वाला है। ब्रिटेन ने कहा है कि वह ईयू के एकल बाजार और सीमा शुल्क संघ को छोडऩा चाहता है जिसका मतलब है कि आयरलैंड की सीमा पर भी सीमा-शुल्क लागू होगा।