
अमेरिका में पोलियो की बीमारी की एक दुर्लभ किस्म से जूझ रहे बच्चे का मामला सामने आया है। मामला सामने आने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के रौनक के रहने वाले बच्चे कैमडन कार्र के नाम एक पत्र लिखकर उसका मनोबल व हौंसला बढ़ाते हुए अपनी शुभकामनाएं भेजीं ।
ट्रंप ने बच्चे को भेजे पत्र में लिखा कि ” 5 वें जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए खुशी हो रही है!” “आपका जीवन अनमोल है और आपकी हिम्मत और ताकत हमें प्रेरणा दे रही है। आप हर पल हमारी प्रार्थनाओं में हैं। भगवान आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।”
डाक्टरों ने कैमडन को अगस्त में एक्यूट फ्लेसीड मायलिटिस (एएफएम) बीमारी के बारे में बताया था । डाक्टरों ने कहा कि खेद की बात है कि इस बीमारी का कोई कारण या इलाज नहीं है। कैमडन के परिवार ने कहा कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह कमजार हो चुका है। उन्होंने बताया कि कैमडन केवल अपने एक पैर व हाथ की उंगलियों को ही आंशिक रूप से हिला सकता है। बच्चे की हालत से परेशान मां ने कहा कि वह अवसाद से जूझ रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website