Sunday , August 3 2025 3:23 PM
Home / News / सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण, 6 मिनट 21 सेकंड तक छाया रहेगा दिन में अंधेरा, साल 2114 तक नहीं देख पाएंगे ऐसा नजारा

सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण, 6 मिनट 21 सेकंड तक छाया रहेगा दिन में अंधेरा, साल 2114 तक नहीं देख पाएंगे ऐसा नजारा

दुनिया सदी के सबसे लंबे सूर्यग्रहण का दीदार करने जा रही है। यह एक पूर्ण सूर्यग्रहण होगा जो अपनी असामान्य अवधि के चलते बहुत ही खास हो गया है। इस दौरान 6 मिनट 21 सेकंड तक दिन में अंधेरा छाया रहेगा।
अगर आप सदी के सबसे लंबे सूर्यग्रहण का अनुभव करना चाहते हैं तो तैयार हो जाएगी। साल 2027 में एक दुर्लभ पूर्ण सूर्यग्रहण होने जा रहा है। इसे सदी की होने वाली सबसे महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाओं में से एक बताया जा रहा है। खगोलविदों के अनुसार 2 अगस्त 2027 को आसमान में पूर्ण सूर्यग्रहण का नजारा देखने को मिलेगा। यह एक असामान्य सूर्यग्रहण होगा और इस दौरान दुनिया के कुछ हिस्सों में दिन में ही अंधेरा छा जाएगा। यह सूर्यग्रहण अपनी लंबी अवधि के चलते बहुत खास हो जाता है, जो खगोलविदों को ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने का मौका देगा।
हालांकि, पूर्ण सूर्यग्रहण हर साल या फिर दूसरे साल में होता है, और सभी पूर्ण सूर्यग्रहण आकर्षक होते हैं लेकिन इतने लंबे समय तक दुनिया भर में इतने सारे लोगों को दिखाने देने के चलते यह बहुत खास हो जाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी घटना 100 वर्षों तक नहीं होने वाली है। स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 2 अगस्त 2027 को लगने वाले पूर्ण सूर्यग्रहण 6 मिनट 21 सेकंड का होगा। यानी इतने समय तक चंद्रमा इतने समय तक सूर्य के कोरोना को पूरी तरह ढंक लेगा और आसमान में अंधेरा फैल जाएगा।