
अगर आप अपने चेहरे पर बेदाग और खिला हुआ निखार पाना चाहते हैं तो हमारे बताए इस नुस्खे को एक बार जरूर ट्राई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हम जानते हैं कि ये नुस्खा पहली बार में ही आपके चेहरे पर ऐसा ग्लो देगा कि आपको इसकी लत लग जाएगी। आइए जानते हैं इस नुस्खे को तैयार करने का तरीका।
कौन नहीं चाहता कि हमारे चेहरे पर फ्रेश ग्लो नजर आए, लेकिन आखिर ये कब होगा? ये सवाल आपके मन में भी आता होगा न! लेकिन जब तक आप केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं शायद तब तक ऐसा न हो पाए। क्योंकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ये प्रोडक्ट्स हमारी त्वचा को फायदों से ज्यादा नुकसान पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में सबसे बेहतर उपाय है घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल।
हम चाहते हैं कि आपके चेहरे पर निखार तो आए ही साथ में फेस से एक्ने और दाग-धब्बे भी कम हो जाएं। इसलिए आज हम आपको मसूर की दाल से बना एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जो आपके चेहरे का खोया हुआ निखार वापस लौटाने और स्किन से जुड़ी अन्य समस्या को भी ठीक करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इस फायदेमंद फेस पैक को बनाने का तरीका।
चेहरे के लिए फायदेमंद नुस्खा- हमारा आज का ये नुस्खा बहुत ही खास है क्योंकि इसमें लाल मसूर की दाल का इस्तेमाल किया जाने वाला है, जिसे हम दूध के साथ भिगोकर पेस्ट तैयार करने वाले हैं जो इसके फायदों को और भी बढ़ा देगा। और भी कई सामग्री हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होती हैं और आज हम उनका इस्तेमाल करने वाले हैं। तो फिर आइए जानते हैं फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए।
फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए? – फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए?
लाल मसूर दाल- 2 चम्मच
दूध- 1 कटोरी
बेसन- 1 बड़ा चम्मच
रोज पाउडर- 1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
हल्दी- 1/2 चम्मच
ऐसे तैयार करें चेहरे पर निखार लाने का नुस्खा – सबसे पहले एक कटोरी दूध में 2 चम्मच मसूर दाल को 30 मिनट तक भिगोकर रख लें।
जब दाल अच्छे से गलगली हो जाए तो उसे दूध के साथ बी मिक्सी में पीसकर ग्रेवी जैसा पेस्ट तैयार कर लें।
अब आप तैयार पेस्ट को एक कटोरी में डालें और उसमें बेसन, रोज पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
लीजिए चेहरे पर ग्लो लाने वाला फेस पैक तैयार है।
अब आप फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें और फिर देखें कैसे आपके चेहरे का खोया हुआ निखार लौट आया है।
घर पर ऐसे बनाएं रोज पाउडर – घर पर ऐसे बनाएं रोज पाउडर
आप चाहें तो मार्केट से भी रोज पाउडर भी खरीद सकते है वरना अगर आप घर पर इसे बनाने चाहते हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों को धूप में सुखा लें और फिर मिक्सी में पीसकर पाउडर तैयार कर लें। पाउडर बनाने का दूसरा तरीका ये है कि आप गुलाब की पत्तियों को डायरेक्ट मिक्सी में पीस सकते हैं और फिर बात में पेस्ट को धूप में सुखाकर पाउडर बना सकते हैं।
चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे – ये कोई आज की बात नहीं है बल्कि पुराने समय से ही चेहरे पर निखार लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता रहा है और आज भी हो रहा है। ये हमारे चेहरे पर ग्लो लाने में तो मदद करती ही है, लेकिन बाकी समस्याओं जैसे- रूखापन, दाग-धब्बे और कील-मुंहासों को भी कम करने में मदद करती है। हर दूसरे दिन इसे चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे पर निखार आ सकता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website