
बीजिंगः सोशल मीडिया पर आजकल सड़क पर बुजुर्ग की मौत और फिर एक लड़की की हिम्मत से उनकी जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की, 81 साल के बुजुर्ग को दोबारा जिंदा कर रही है। वीडियो चीन के शिन्हुआ प्रांत का है। वीडियो में सड़क पर चलते चलते 81 साल का बुजुर्ग गिर जाता है। कुछ लोग आनन-फानन में उनके पास जाकर देखते हैं तो उसकी सांस रूक चुकी होती हैं।
तभी एक लड़की आती है और बुजुर्ग के ऊपर बैठ जाती है और उसके सीने को पंप करने की कोशिश करती है। इसके साथ ही बुजुर्ग को सांस देने की कोशिश करती है। जब लड़की बीच सड़क पर ऐसा कर रही होती है, तब आसपास के लोग उसे ऐसा करने से रोकते हैं, लेकिन वो नहीं मानती है और लगातार बुजुर्ग को बचाने की कोशिश करती है। थोड़ी देर बाद ही लड़की बुजुर्ग को जीवन देने में कामयाब रहती है। बुजुर्ग को मौत के मुंह से निकालने के लिए लड़की की प्रशंसा हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि किसी भी परिस्थिति में हमें हार नहीं माननी चाहिए।
A race against death! Female student rescues elderly man at railway stationA race against death! Video of female student kneeling down to rescue 81-year-old man goes viral on China's social media.
Posted by China Xinhua News on Sunday, July 22, 2018
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website