Sunday , June 15 2025 12:17 PM
Home / News / India / आतंकियों का फिर कश्मीर में सेना शिविर पर हमला

आतंकियों का फिर कश्मीर में सेना शिविर पर हमला

militants-attack-army-camp-in-jk_0नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में मंगलवार दो जगह आतंकी हमला हो गया। आतंकियों ने सिक्युरिटी फोर्सेस को निशाना बनाया। सुबह करीब 5.40 बजे आतंकियों ने आर्मी की 16वीं कोर के हेडक्वार्टर पर बम से हमला कर दिया। इसमें दो जवान घायल हो गए हैं। आतंकियों ने कैम्प में घुसने की कोशिश भी की। हालांकि, वे कामयाब नहीं हो पाए। जवान फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों की तादाद 3-4 है। दूसरा हमला बीएसएफ के जवानों पर सांबा सेक्टर में हुआ। दो आतंकी मारे गए। आर्मी ने इलाके को घेरा, स्कूलों में छुट्टी कराई गई…

– जानकारी के मुताबिक, इस हमले के बाद आर्मी ने यहां 20 किलोमीटर इलाके को घेर लिया है।

– यहां के स्कूलों और दुकानों को बंद करा दिया गया।

– बताया जा रहा है कि इस हमले में आर्मी के दो जवान घायल हो गए हैं। एक की हालत नाजुक है।

कैसे किया हमला?
– आतंकियों ने यूनिट के पीछे दीवार के गेट पर खड़े संतरी को पहले टारगेट किया।
– ग्रेनेड मार कर अफरातफरी पैदा करने की कोशिश की।
– यह सेना की 16वीं कोर का हेडक्वार्टर है। यहां आसपास जंगल है।

सेना की वर्दी में आए हमलावर
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला करने वाले आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी।
– यह इलाका जम्मू-श्रीनगर हाईवे से सटा है, इसलिए सेना जल्द से जल्द एनकाउंटर खत्म करना चाहती है।

सांबा में बीएसएफ पर हमला

– वहीं, सांबा सेक्टर में आतंकियों ने बीएसएफ जवानों को निशाना बनाया। यहां आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
– जानकारी के मुताबिक, चमलियाल इलाके में कुछ संदिग्ध नजर आए।
– बीएसएफ के जवानों ने उनसे पूछताछ करनी चाही तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *