Sunday , August 3 2025 11:37 AM
Home / Entertainment / ‘जॉन विक’ फेम कियानू रीव्स के घर में ख‍िड़की तोड़कर घुसे बदमाश, सबकुछ छोड़ चुराया सिर्फ एक बंदूक

‘जॉन विक’ फेम कियानू रीव्स के घर में ख‍िड़की तोड़कर घुसे बदमाश, सबकुछ छोड़ चुराया सिर्फ एक बंदूक

हॉलीवुड एक्टर और ‘जॉन विक’ फेम कियानू रीव्‍स के घर में चोरी हुई है। लॉस एंजिलिस पुलिस के मुताबिक, सुपरस्‍टार एक्‍टर के घर में कुछ बदमाश ख‍िड़की तोड़कर घुसे थे। पुलिस को घर से जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें कुछ अज्ञात लोग एक्‍टर के घर में घुसते हुए नजर आए हैं। सभी ने चेहरा छ‍िपाने के लिए मास्‍क पहन रखा था। दिलचस्‍प है कि इस पूरी घटना में एक्‍टर के घर से सिर्फ एक बंदूक चोरी हुई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के ख‍िलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
‘TMZ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बीते बुधवार, 6 दिसंबर देर रात की है। लॉस एंजिलिस पुलिस को कियानू के किसी पड़ोसी ने फोन पर इसकी जानकारी दी। पुलिस डिपार्टमेंट को इस फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। लेकिन यह जानकारी जरूर दी कि एक्‍टर के घर में कुछ लोग जबरन घुसने की कोशिश कर रहे हैं। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां कोई नहीं था। ऐसे में पुलिस को यह फेक कॉल लगा। लेकिन देर रात करीब 1 बजे कियानू रीव्‍स के घर में लगा सिक्‍योरिटी अलार्म बजने लगा। पुलिस जब दोबार वहां पहुंची, तो बदमाश फरार हो चुके थे।
वारदात के वक्‍त घर पर नहीं थे कियानू रीव्‍स – मौका-ए-वारदात पर पुलिस को घर की एक खिड़की टूटी हुई मिली, जिसके बाद यह अंदेशा लगाया गया कि बदमाश इसी रास्‍ते घर में घुसे होंगे। हालांकि, जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो सारा किस्‍सा सामने आया। जब यह चोरी हुई, त‍ब कियानू रीव्‍स घर में नहीं थे। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
इससे पहले भी दो बार हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं – खास बात यह है कि इससे पहले भी दो बार कियानू रीव्‍स के घर में चोरी हो चुकी है। इनमें से एक घटना इसी साल की है, जबकि दूसरी घटना 2014 की है। तब देर रात कियानू के घर में एक अज्ञात महिला घुस आई थी। एक्‍टर तब सो रहे थे। आहट सुनकर वह नीचे हॉल में पहुंचे तो पाया कि एक महिला उनकी लाइब्रेरी में थी। तब एक्‍टर ने खुद 911 पर फोन पर पुलिस को खबर दी थी। जबकि इसी साल एक अन्‍य महिला एक्‍टर के घर में घुसी थी। उसने वहां बाथरूम में स्‍नान किया और फिर स्विमिंग पूल में चली गई। तब सफाई कर्मचारी ने यह सूचना पहले कियानू रीव्‍स को दी थी और फिर एक्‍टर ने पुलिस को बताया था।
‘जॉन विक 4’ के बाद अब ‘बैलेरीना’ में नजर आएंगे कियानू रीव्‍स – ‘मैट्र‍िक्‍स’ फ्रेंचाइजी से पॉपुलर हुए कियानू रीव्‍स अपनी ‘जॉन विक’ सीरीज के लिए भी जाने जाते हैं। इसी साल इस सीरीज की चौथी फिल्‍म रिलीज हुई थी। ‘जॉन विक 4’ साल 2023 की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍मों में से है, जिसने वर्ल्‍डवाइड 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 3600 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई की। कियानू रीव्स आगे फिल्म ‘बैलेरीना’ में नजर आएंगे, जो अगले साल 2024 में रिलीज होगी।