मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में सत्ता बदल देने वाले छात्र आंदोलन की जमकर तारीफ की है। सरकारी नौकरियों में कोटा से जुड़े मामले पर शुरू हुए इस आंदोलन के बाद शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत भागना पड़ा। यूनुस ने छात्रों से कहा कि उन्होंने जो किया वो इतिहास में दर्ज होगा।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने छात्रों की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने शेख हसीना को राक्षस कहकर संबोधित किया। उन्होने कहा कि छात्रों के नेतृत्व में ऐसी क्रांति हुई, जिसने सरकार को पलट कर रख दिया। शेख हसीना पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये छात्र ही थे, जिन्होंने बीड़ा उठाया और उनकी कुर्बानी के बाद आखिरकार वह पल पाया कि उस राक्षस (हसीना) को देश छोड़कर जाना पड़ा। यूनुस ने इस दौरान उन छात्रों को श्रद्धांजलि दी जो विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़प में मारे गए। साथ ही उन्होंने छात्रों से मामले की जांच का वादा भी किया।
मोहम्मद यूनुस ने इस दौरान माना कि देश में जनजीवन सामान्य नहीं है और उनकी सरकार के सामने कई चुनौतिया हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है क्योंकि पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया है। एक नई सरकार बनी है और हमें फिर से शुरुआत करनी है। जब आप नए फैसले लेने शुरू करते हैं तो कुछ लोग आपके निर्णय पसंद करेंगे और कुछ लोग पसंद नहीं भी करेंगे। यह इसी तरह काम करता है। हमें इससे पार पाते हुए चीजों को ठीक करने के लिए आगे बढ़ना है।’
यूनुस ने की शांति की अपील – देशभर में प्रदर्शन और अराजकता के बाद शेख हसीना ने पीएम पद छोड़ते हुए ढाका से भारत आकर शरण ली है। इसके बाद मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली है। इस सरकार में 16 लोगों की सलाहकार परिषद है। इनमें दो छात्र नेता नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद भी शामिल हैं। यूनुस लगातार छात्रों से मिल रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। रविवार को भी यूनुस ने छात्रों से कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि छात्रों के नेतृत्व वाली क्रांति की वजह से ही पूरी सरकार ध्वस्त हो गई और छात्रों के कहने पर ही मैंने अंतरिम प्रशासन का प्रभार लिया है। हालांकि उन्होंने देश में अशांति पर चिंता जताई है और सभी से शांति की अपील की है।
यूनुस की अंतरिम सरकार में गृह विभाग के सलाहकार सखावत हुसैन ने कहा है कि शेख हसीना अगर देश लौटकर फिर से राजनीति करती हैं तो उनको कोई दिक्कत नहीं है। हुसैन ने कहा कि हसीना को अपनी पार्टी अवामी लीग को नए चेहरों के साथ पुनर्गठित करना चाहिए। हुसैन ने साथ ही ये भी कहा कि अगर हसीना देश लौटकर किसी भी तरह की अशांति पैदा करने की कोशिश करेंगी तो फिर कानून उनसे निपटेगा।
Home / News / राक्षस ने बांग्लादेश छोड़ दिया है… मोहम्मद यूनुस का शेख हसीना पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, छात्रों से किया अहम वादा