
कोरोना वायरस को लेकर सटीक भविष्यवाणी का दावा करने वाली ब्रिटिश ज्योतिषी ने खुलासा किया है कि यह त्रासदी कब तक चलेगी। उन्होंने यह भी बताया है कि ब्रिटेन में यह बीमारी कबतक रहेगी और अमेरिकी चुनाव में क्या होगा। मिरर डॉट को डॉट यूके की खबर के अनुसार, ब्रिटिश ज्योतिषी जेसिका एडम्स ने फरवरी 2019 में ही यह दावा किया था कि एक वायरस पूरी दुनिया को तबाह कर देगा। उस समय उनके इस दावे पर किसी ने विश्वास नहीं किया था।
लंदन छोड़कर तस्मानिया को बनाया ठिकाना
ज्योतिषी जेसिका एडम्स अपनी भविष्यवाणी को लेकर इतनी आश्वस्त थीं कि उन्होंने मार्च 2020 में बुक की गई एक बड़ी पार्टी को रद्द कर दिया था। इतना ही नहीं, वह लंदन में अपना घर छोड़कर तस्मानिया चली गईं। अब भी वह तस्मानिया में ही अपने दो कुत्तों और एक मुर्गी के साथ रहती हैं।
‘कोरोना की नहीं बनेगी वैक्सीन, साथ जीना होगा’
उन्होंने डेली मेल के साथ बातचीत में दावा किया है कि अगले साल तक ब्रिटेन से कोरोना वायरस लगभग खत्म हो जाएगा। जबकि, पूरी दुनिया को अभी कोरोना वायरस के साथ ही काम करना होगा। उन्होंने दावा किया है कि कोरोना वायरस की कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाएगी। इसलिए, हमें इसके साथ ही जीना होगा।
दावा- ट्रंप नहीं होंगे अगले अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया है कि वहां चीजें आसानी से नहीं चल रही हैं और चुनाव में देरी हो सकती है। उन्होंन यह भी कहा कि अमेरिका के पास एक नया नेता होगा। यह डोनाल्ड ट्रंप के लिए अच्छी खबर नहीं है। वे अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं होंगे।
ब्रेक्जिट को लेकर बड़ा दावा
जेसिका एडम्स ने ब्रेक्जिट को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन चार अलग-अलग देशों में बंट जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के लिए जनवरी 2021 नोट करने वाली तारीख है। यह रोमन आक्रमण से पहले ब्रिटेन को 2000 साल पुराने समय में ढकेलने वाला है।
2026 में खत्म होगा जलवायु परिवर्तन आपातकाल
उन्होंने दावा किया है कि 2026 में दुनिया से जलवायु परिवर्तन आपातकाल खत्म हो जाएगा। इससे ग्रेट थनबर्ग भी एक सामान्य जीवन जी सकेंगी।
Home / News / कोरोना की ‘सटीक भविष्यवाणी’ करने वाली ब्रिटिश ज्योतिषी का नया खुलासा, बताया कब तक चलेगा ऐसा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website