
जॉर्ज क्लूनी, ब्रैड पिट, मैट डेमन, जूलिया रॉबर्ट्स जैसे दिग्गज सितारों से सजी ‘ओशन सीरीज’ की तीनों फिल्में आज करीब दो दशक बाद भी दर्शकों की फेवरेट हैं। साल 2001 में आई ‘ओशन्स 11’, 2004 में रिलीज ‘ओशन्स 12’ और 2007 में आई ‘ओशन्स 13’, वो फिल्में साबित हुईं, जिन्होंने बड़े पर्दे हाइस्ट जॉनर को पॉपुलर बनाया। इन फिल्मों का असर सिर्फ हॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हुआ। आज भी दुनिया के किसी कोने में ‘हाइस्ट’ यानी लूट पर कोई फिल्म या सीरीज बनती है, तो उसमें ‘ओशन सीरीज’ का असर दिखता है। खुशखबरी यह है कि अब सुपरस्टार्स की फौज और शानदार चोरियों का दौर फिर से लौट रहा है। जी हां, फिल्म में लुटेरों की टीम के लीडर डैनी ओशन का किरदार निभाने वाले जॉर्ज क्लूनी ने इस ओर इशारा किया है।
हाल ही ओटीटी पर ‘जे केली’ में शानदार अभिनय करने वाले 64 साल के जॉर्ज क्लूनी ने खुलासा किया है कि वह इस आइकॉनिक फ्रेंचाइजी में एक नई फिल्म में वापसी के लिए तैयार हैं। क्लूनी ने यह भी बताया कि नई फिल्म में ओरिजिनल कास्ट फिर से एकसाथ आएगी। इसमें ब्रैड पिट, मैट डेमन, जूलिया रॉबर्ट्स और डॉन चीडल शामिल होंगे।
उम्रदराज गैंग मेंबर्स, नई प्लॉटिंग और बड़ी लूट – ‘ओशन सीरीज’ जॉर्ज क्लूनी के किरदार डैनी ओशन की कहानी से शुरू होती है, जो एक लेजेंडरी गैंग लीडर है। निजी जिंदगी में एक बड़ा झटका खाने के बाद वह बड़ी लूट को अंजाम देता है। पहली फिल्म में उसकी गैंग में 11 लोग थे, इसलिए यह ‘ओशन 11’ था। फिर आगे इसी तरह प्लानिंग, प्लॉटिंग और पहले से कहीं बड़ी लूट को यह गैंग अंजाम देती है। जॉर्ज क्लूनी ने बताया कि नई सीक्वल फिल्म सिर्फ पुरानी यादों को ताजा करने के बजाय, नए तरह के ह्यूमर, प्लानिंग-प्लॉटिंग और गैंग के सदस्यों की बढ़ती उम्र की चुनौतियों को मिलाकर बनाई जाएगी।
जॉन क्लूनी ने फिल्म की कास्ट से कर ली है बात – ‘वैरायटी’ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में, जॉर्ज क्लूनी ने खुलासा किया कि वह एक नए ‘ओशन इलेवन’ सीक्वल पर काम कर रहे हैं और उन्होंने पहले ही ओरिजिनल कास्ट के सदस्यों से संपर्क किया है। हालांकि, इस बार फिल्म पूरी तरह से पुरानी यादों पर निर्भर नहीं रहेगी। इसके बजाय, वह यह जानना चाहते हैं कि जब किरदार अब जवान और फुर्तीले नहीं रहे, तो एक बड़ी चोरी को अंजाम तक कैसे पहुंचाएंगे। यह आइडिया 1970 के दशक की कॉमेडी फिल्म ‘गोइंग इन स्टाइल’ से प्रेरित है, जो बूढ़े अपराधियों के बारे में थी। इसमें वो आखिरी बार एक बड़ा काम करने के लिए साथ आते हैं।
Home / Entertainment / Ocean’s Eleven गैंग की 19 साल बाद वापसी, जॉर्ज क्लूनी का खुलासा- साथ लौटेंगे ब्रैड पिट, मैट डेमन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website