Thursday , January 15 2026 8:58 AM
Home / News / पाकिस्तानी फौज कसम खाती है, असीम मुनीर की इमरान खान को खुली धमकी, बढ़ेगा तनाव?

पाकिस्तानी फौज कसम खाती है, असीम मुनीर की इमरान खान को खुली धमकी, बढ़ेगा तनाव?


इमरान खान की पार्टी PTI और उनके परिवार की पाकिस्तान सेना से लगातार तनातनी चल रही है। खान की ओर से सेना को निशाना बनाया जा रहा है तो फौज की तरफ से भी धमकियां आ रही हैं।
पाकिस्तान फौज के चीफ असीम मुनीर ने अपने बयान में कहा है कि किसी को भी देश विरोधी गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जाएगी। रावलपिंडी में मिलिट्री के जनरल हेडक्वार्टर में कॉर्प्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में सीडीएफ मुनीर ने कहा कि हम किसी गलत इरादे को बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे वह इरादा राजनीतिक हो या फिर कुछ और हो। असीम मुनीर ने अपने बयान में किसी नेता या अफसर का नाम नहीं लिया है लेकिन इसे सीधेतौर पर इमरान खान के लिए चेतावनी माना जा रहा है। पाकिस्तानी आर्मी और इमरान खान के बीच हालिया हफ्तों में लगातार तनातनी देखी गई है।
डॉन ने पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के हवाले से बताया है कि फौज के टॉप अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को रोकने की कसम खाई। कोर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में सैन्य अफसरों ने कहा कि किसी को भी सशस्त्र बलों और पाकिस्तान की अवाम में फूट डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पाकिस्तान सेना की ओर से एक बार फिर भारत पर बलूचिस्तान में आतंक फैलाने का आरोप भी लगाया गया है।
इमरान पर सख्त सेना – पाकिस्तान की सेना ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हालिया समय में लगातार सख्त रुख दिखाया है। खासतौर से असीम मुनीर के सीडीएफ बनने के बाद पाक सेना का रुख इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई पर आक्रामक है। इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलकर कहा था कि इमरान पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं।