Sunday , December 21 2025 6:49 PM
Home / News / पाकिस्तानी फौज का दीन-ईमान सब डॉलर है… पाक एक्सपर्ट ने खोल दी पोल, बताया कैसे अमेरिका को दिया धोखा

पाकिस्तानी फौज का दीन-ईमान सब डॉलर है… पाक एक्सपर्ट ने खोल दी पोल, बताया कैसे अमेरिका को दिया धोखा

पाकिस्तान की सेना के भ्रष्टाचार और बेशर्मी का एक बार फिर से खुलासा हुआ है। जय सिंध मुत्तहिदा महाज (जेएसएमएम) के अध्यक्ष शफी बुरफत ने पाकिस्तानी सेना पर भाड़े के माफिया की तरह काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पाक आर्मी की नजर सिर्फ पैसा कमाने पर लगी हुई है। बुरफत ने कहा कि पाक आर्मी ने विचारधारा, नैतिकता या राष्ट्रीय हित की तुलना में पैसों को अहमियत दी है। इससे वैश्विक विश्वास और राष्ट्रीय अखंडता दोनों को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने असीम मुनीर की कट्टरपंथी सोच की भी आलोचना की है।
सिंध को पाकिस्तान से अलग करने की वकालत करने वाले अलगाववादी दल जेएसएमएम हेड ने एक्स पर असीम मुनीर के नेतृत्व वाली सेना के बारे में कई बातें कही हैं। शफी बुरफत ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अरबों डॉलर की सहायता हासिल करने के लिए बार-बार अंतरराष्ट्रीय संघर्षों में हेराफेरी की है। उसने सहयोगियों को धोखा दिया है और वैश्विक तनाव का फायदा उठाया है।
पाक सेना की नजर डॉलर पर – शफी ने कहा कि शीत युद्ध और अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी आर्मी का बर्ताव उसके दोहरे रवैये को समझा जा सकता है। इस्लामाबाद ने बाहरी तौर पर पश्चिम के साथ गठबंधन किया लेकिन सीक्रेट तरीके से अपने हितों को बढ़ाया। पाकिस्तान की दखल सिर्फ डॉलर के बारे में थी। ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में पाया गया। जबकि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने में अमेरिका का सहयोगी बना हुआ था।