मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुपरस्टार सलमान खान और उनके भांजे आहिल की हान ही में एक क्यूट तस्वीर सामने आई है। अब तक की यह सबसे क्यूट फोटो है। जिनमें वह दोनो बेहद प्यारे लग रहे है।
बता दें कि अर्पिता ने इससे पहले ट्विटर पर अपने सुपरस्टार भाई और नवजात बेटे आहिल की एक तस्वीर शेयर की थी है। सलमान भी ट्विटर पर नन्हें से आहिल की तस्वीरें शेयर कर चुके है।
गौरतलब है कि सलमान की बहन अर्पिता ने मार्च में आहिल को जन्म दिया है।