Tuesday , October 14 2025 8:09 PM
Home / Off- Beat / गर्भवती महिला को हो रहा था लेबर पेन, ‘बॉस’ ने कहा-पहले मीटिंग खत्म कर लें!

गर्भवती महिला को हो रहा था लेबर पेन, ‘बॉस’ ने कहा-पहले मीटिंग खत्म कर लें!


दुनिया में एक बच्चे को लाने के लिए जितना दर्द महिला सहती है उनको शायद ही कोई और बर्दाशत कर पाए। लेकिन हम महसूस तो कर सकते हैं। इसलिए महिलाओं को गर्भवती होने के दौरान छुट्टियां दी जाती हैं ताकि वो अपनी सेहत का ध्यान रख सकें। पर बावजूद इसके महिलाओं को बच्चा पैदा करने के दौरान कई तरह की दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। क्रिस्टिना नाम की एक महिला ने अपनी एक दोस्त की कहानी बताई है। जिसके लेबर पेन के दौरान भी ऑफिस का काम पूरा किया।
मीटिंग थी उनकी : Christine Carrillo ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘उनकी एक दोस्त का मीटिंग के दौरान ही वॉटर ब्रोक (जिसके बाद दर्द होना शुरू होता है) हो गया। उसने कहा, ‘मुझे अस्पताल जाना होगा, मेरा वॉटर अभी टूट चुका है।’ एक नामी फंड के लीड इंवेस्टर ने कहा, ‘ओके, क्या हम पहले मीटिंग खत्म कर सकते हैं?’ उसने अस्पताल जाते वक्त दर्द के बीच ही कार में ये बोर्ड मीटिंग खत्म की।
लोग बोले- उन्हें सामने लाओ : ट्वीट पर ये बात जानकर लोगों के गुस्से की सीमा नहीं रही। उन्होंने लिखा कि ऐसे लोगों का पर्दाफाश होना चाहिए। ताकि लोग ऐसे इंवेस्टर्स से अपना पैसा वापस ले सकें।
महिलाओं ने भी शेयर किया अपना दर्द : इस मसले पर वर्किंग वूमेंस ने भी बताया कि उनके साथ क्या-क्या होता है। जैसे लीसा लिखती हैं कि उनके पिता की मौत के कुछ घंटों बाद ही इंवेस्टर ने उनसे एक मीटिंग रखने के लिए कहा। वो लिखती हैं कि जब आपके पास फंड नहीं होता तो आपके पास अपनी पर्सनल दिक्कतें बताने का भी हक नहीं होता।
इनके भी हुआ था पूरा दिन दर्द : केटिका रॉय ने लिखा, ‘जब मेरी बेटी पैदा होने वाली थी तो पूरा दिन लेबर पेन में ही मीटिंग्स की थी, अपनी लास्ट मीटिंग के एक घंटे बाद अस्पताल गई, स्टार्टअप वर्ल्ड और कॉरपोरेशन में ऐसा होता है। ये डरावना है।’
दर्द के बावजूद भी मीटिंग में बैठी रही :
Shana नाम की यूजर ने लिखा कि वो अभी एक मैनेजमेंट फर्म के PM के साथ मीटिंग में थी तब उन्हें लेबर पेन हुआ था। वो दर्द में अपने दांत दबाकर बैठी रही। मीटिंग खत्म होते ही वो अस्पताल गई। तो देखा, महिलाओं ने इस ट्वीट में अपने साथ हुए इस दर्द की सच्ची कहानी को भी बयां किया।