Tuesday , September 10 2024 7:35 PM
Home / News / कार टायरों का एक सेट की कीमत 4 करोड़, जानिए क्या है इनमें खास

कार टायरों का एक सेट की कीमत 4 करोड़, जानिए क्या है इनमें खास

cartiresingold-ll
दुबई: दुनिया के सबसे महंगे कार के टायरों को एक सेट संयुक्त अरब अमीरात में चार करोड़ रुपए में बेचा गया है। अनिवासी भारतीय के स्वामित्व वाली एक कंपनी जेड टायर्स ने इन टायरों का विकास किया है जिन पर 24 कैरट सोने का पानी चढ़ा है और इसमें हीरे जड़े गए हैं।

इन टायरों के सेट को गिनीज बुक ऑफ रिकॉड्र्स में सबसे महंगे टायर सेट के रूप में स्थान दिया गया है। इस कंपनी के संस्थापक हरजीव कांधारी अनिवासी भारतीय हैं और कंपनी इस रकम को जेनिसेस फाउंडेशन को दान में देगी।