
Curated by: अंजन कुमार|नवभारतटाइम्स.कॉम•3 Jun 2025, 4:31 pm
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि भारत, पाकिस्तान से बात कर सकता है, लेकिन पाकिस्तान को अपनी धरती पर पल रहे आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे। थरूर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया को पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को खुले तौर पर समर्थन देने के बारे में बताने विदेश दौरे पर गया हुआ है। थरूर ने ब्राजील में कहा कि इस्लामाबाद के साथ बातचीत में दिक्कत भाषा की नहीं है, दिक्कत ‘शालीनता और शांति के लिए एक समान दृष्टिकोण’ खोजने की है। अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम लगाए तो भारत उससे बात कर सकता है।
‘पहले आतंकवाद के ढांचे पर कार्रवाई करे पाकिस्तान’ – सर्वदलय प्रतिनिधिमंडल के अगुवा शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान अगर खुद को निर्दोष बताता है, तो वह आतंकियों को सुरक्षित ठिकाना क्यों देता है? वे शांति से कैसे रह पाते हैं? ट्रेनिंग कैंप कैसे चलाते हैं? लोगों को कट्टरपंथी कैसे बनाते हैं? हथियार कैसे देते हैं? लोगों को हथियार और कलाश्निकोव चलाने का अभ्यास कैसे कराते हैं? थरूर ने कहा कि भारत, पाकिस्तान से बात कर सकता है। लेकिन इस्लामाबाद को आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘आप अपने देश में हर जगह दिख रहे आतंकवाद के ढांचे पर कार्रवाई करें। फिर, निश्चित रूप से, हम बात कर सकते हैं।’
‘समस्या शालीनता,शांति के समान दृष्टिकोण खोजने की है’ – थरूर ने आगे कहा, ‘हम उनसे हिंदुस्तानी में बात कर सकते हैं। हम उनसे पंजाबी में बात कर सकते हैं। हम उनसे अंग्रेजी में बात कर सकते हैं। पाकिस्तान के साथ समान आधार खोजने में कोई समस्या नहीं है। समस्या शालीनता और शांति के लिए एक समान दृष्टिकोण खोजने की है। हम शांति से रहना चाहते हैं, विकास करना चाहते हैं। वे हमें अकेला नहीं छोड़ना चाहते। वे हमें परेशान करना चाहते हैं, वे हमें कमजोर करना चाहते हैं।’
‘सभी चार देशों में, हमें बहुत स्पष्ट सफलता मिली है’ – यह पूछे जाने पर कि क्या दुनिया के देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को समझ रहे हैं? शशि थरूर ने कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल अब तक चार देशों – गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील – का दौरा कर चुका है। उन्होंने कहा, ‘यह उन सभी देशों में बहुत स्पष्ट रहा है, जहां हम गए हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘और मैं कहूंगा कि सभी चार देशों में, हमें बहुत स्पष्ट सफलता मिली है। अगर यह शब्द है, तो मुझे सफलता का दावा करना पसंद नहीं है। यह दूसरों को तय करना है। लेकिन, हमने अपना संदेश बहुत स्पष्ट रूप से पहुंचाया है, उन लोगों तक भी, जिन्हें कुछ गलतफहमी हो सकती थी।’ उन्होंने कोलंबिया का जिक्र करते हुए यह बात कही।
7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक क्षेत्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया था। जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के अंदर हवाई ठिकानों पर हमला किया। चार दिनों की लड़ाई तब खत्म हुई जब पाकिस्तान के डीजीएमओ ने अपने भारतीय समकक्ष से शत्रुता समाप्त करने का अनुरोध किया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि नई दिल्ली उससे केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही बात कर सकता है, जम्मू और कश्मीर पर नहीं।
Home / News / ‘समस्या ये है…’: शशि थरूर ने बताई पाकिस्तान की दिक्कत, बोले भारत क्यों नहीं कर सकता उससे बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website