
कल आ रहा पृथ्वी का सबसे स्मार्ट AI, Elon Musk का दावा, क्या है Grok 3, जानें
3 ला रहे हैं। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट होगा, जिसे सोमवार रात 8 बजे लॉन्च किया जाएगा। Grok 3 की टक्कर चीन के DeepSeek से होगी।
पूरी दुनिया में एआई की रेस जारी है। हर देश अपना एआई चैटबॉट बना रहा है और खुद के एआई को सबसे बेहतर बता रहा है। इस रेस में चीन और अमेरिका के बीज जमकर टकराव के हालात हैं। दोनों ही देश इस रेस में खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत भी इस सेल में शामिल है।
ये होगा दुनिया का सबसे पावरफुल एआई – हालांकि अमेरिका की तरफ से सैम ऑल्टमैन के बाद एलन मस्क एआई रेस को लीड कर रहे हैं, जबकि एलन मस्क ने सैम ऑल्टमैन की एआई रेस में हिस्सा ले लिया है और दावा कर दिया है कि पृथ्वी का सबसे स्मार्ट एआई ला रहे हैं।
मस्क ने ट्वीट कर किया ऐलान – दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के दावे की मानें, तो यह पृथ्वी का सबसे स्मार्ट AI होगा, जिसे Grok 3 के नाम से जाना जाएगा। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट होगा। मस्क ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म से ट्वीट करके Grok 3 की लॉन्चिंग का ऐलान किया है।
कब होगी Grok 3 की लॉन्चिंग – Grok 3 को सोमवार की रात 8 बजे लॉन्च किया जाएगा, उस वक्त भारत में मंगलवार की सुबह 9.30 बज रहे होंगे। Grok 3 को लाइव डेमो के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। मस्क ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि यह पृथ्वी का सबसे स्मार्ट एआई होगा।
DeepSeek से होगी टक्कर – इस मॉडल को सिंथेटिग डेटा पर ट्रेनिंग दी गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क के एआई चैटबॉट की सीधी टक्कर चीन के DeeSeek से होगी, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था। DeepSeek लॉन्च के बाद से पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है। DeepSeek ने लॉन्च के बाद ChatGPT का मार्केट खराब कर दिया है। क्योंकि DeepSeek को बेहद कम कीमत में बनाकर पेश किया गया है।
एलन मस्क की सैम ऑल्टमैन से नाराजगी – एलन मस्क का कहना है कि ओपनएआई का मतलब ओपन सोर्स था। यह एक नॉन प्रॉफिट वाला टूल था। लेकिन वक्त के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बनाने वाला टूल बना दिया गया है। बता दें कि एलन मस्क OpenAI के को-फाउंडर हुआ करते थे। उस वक्त तक यह नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी थी। लेकिन मस्क के एक्जिट के बाद सैम ऑल्टमैन ने कंपनी को प्रॉफिटेबल बना दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website