
भारत और पाकिस्तान, दोनों ही डोनाल्ड ट्रंप को अपने पक्ष में करने के लिए अमेरिका में लॉबिंग कर रहे हैं। भारत ने जेसन मिलर को, जो ट्रंप के सलाहकार हैं, और पाकिस्तान ने कीथ शिलर को, जो ट्रंप के पूर्व बॉडीगार्ड हैं, को लॉबिस्ट के रूप में नियुक्त किया है।
भारत और पाकिस्तान ने डोनाल्ड ट्रंप को अपने पाले में करने के लिए अमेरिका में लॉबिंग करनी शुरू कर दी है। भारत ने वॉशिंगटन में अपने लॉबिस्ट के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार जेसन मिलर को काम पर रखा है। वहीं, पाकिस्तान ने ट्रंप के पूर्व बॉडीगार्ड कीथ शिलर को अमेरिका में अपने प्रतिनिधि के रूप में काम पर रखा है। यह तब है जब भारत के ऑपरेशन सिंदूर और एक छोटे से भारत-पाक युद्ध के बाद दोनों देश कूटनीतिक आक्रामकता में लगे हुए हैं। शिलर ने ट्रंप के कथित स्टॉर्मी डेनियल्स सेक्सकैपेड में भी एक दिलचस्प भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान ने ट्रंप के बॉडीगार्ड को काम पर रखा – ट्रंप के पूर्व अंगरक्षक और करीबी सहयोगी शिलर ने अमेरिका में “दीर्घकालिक आर्थिक साझेदारी” बनाने में पाकिस्तान की सहायता करने के लिए जैवलिन एडवाइजर्स के माध्यम से पंजीकरण कराया है। उनकी भूमिका में अमेरिकी सरकार और निजी क्षेत्र दोनों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को मजबूत करना शामिल है। शिलर और मिलर की नियुक्ति कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के एक सप्ताह बाद हुई है।
ट्रंप ने किया था भारत-पाक में मध्यस्थता का दावा – ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्रंप ने 10 मई को भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम की घोषणा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की थी, जिसे नई दिल्ली ने सिरे से खारिज कर दिया था। ऐतिहासिक रूप से, अमेरिका ने सोवियत संघ के खिलाफ रणनीतिक बफर के रूप में और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के लिए पाकिस्तान को वित्तपोषित किया है।
ट्रंप के बेहद खास हैं शिलर – न्यूयॉर्क के पुलिस अधिकारी रहे शिलर ने ट्रंप के राष्ट्रपति पद के दौरान ओवल ऑफिस ऑपरेशंस के निदेशक के पद पर तरक्की की। उन्होंने 2015 में ट्रंप टॉवर के बाहर एक प्रदर्शनकारी को मुक्का भी मारा था, जिस पर खूब विवाद हुआ था। उनके साथ ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के पूर्व कंप्लायंस चीफ जॉर्जेस सोरेल भी हैं, जिन्होंने दिसंबर में जेवलिन एडवाइजर्स की सह-स्थापना की थी।
भारत ने भी मिलर से किया 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट – पॉलिटिको के अनुसार, भारत ने मिलर ने एक साल के अनुबंध और $150,000 के मासिक अनुरक्षक (monthly retainer) पर हस्ताक्षर किए हैं। मिलर एक ऐसे व्यक्ति हैं जो समझते हैं कि ट्रंप का दिमाग किस तरह काम करता है, जो भारत की कूटनीति में काफी हद तक मदद करेगा। जबकि भारत ने ट्रंप के दिमाग, एक लंबे समय के सलाहकार को काम पर रखा है, पाकिस्तान ने उनके ताकतवर, उनके बाहुबली, शिलर को काम पर रखा है।
Home / News / अमेरिका को साधने की होड़, भारत ने ट्रंप के ‘दिमाग’ तो पाकिस्तान ने ‘बॉडीगार्ड’ को काम पर रखा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website