Thursday , June 1 2023 5:32 PM
Home / Off- Beat / इस भिखारी की असली सच्चाई उड़ा देगी आपके होश

इस भिखारी की असली सच्चाई उड़ा देगी आपके होश

11
बीजिंग: भिखारी का नाम आते ही लोग ऐसे सोचते हैं जैसे उसके पास कुछ भी नहीं हो, लेकिन इस भिखारी के बारे में जानकर हो सकता है भिखारियों के बारे में आपकी सोच बदल जाए।

हर महीनें होती है एक लाख से ज्यादा कमाई
मामला चीन की राजधानी बीजिंग का है जहां एक भिखारी घंटो तक सड़को पर भीख मांगकर हर महीनें एक लाख से ज्यादा की कमाई करता है। अपनी कमाई से इस शख्स ने अपने लिए चीन की राजधानी में दो मंजिला मकान भी बनवाया है। यही नहीं हर महीने ये अपने परिवार के 3 सदस्यों की पढ़ाई की फीस भी भरता है।

कर्मचारियों को देता है 1000 रुपए टिप
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जब ये भिखाई पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के लिए जाता है तो फर्श पर पैसे रख कर उसकी गिनती करता है। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भी इस भिखारी की नोट गिनने में मदद करते हैं। इसके बाद भिखारी सभी कर्मचारियों को 1000 रुपए टिप भी देता है। चीन में यह भिखारी चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस भिखारी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसको काफी शेयर किया जा रहा है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This