Thursday , August 7 2025 2:53 AM
Home / Entertainment / इस एडल्ट स्टार की मौत की वजह जानकर उड़ेंगे होश, लाश पर नहीं था एक भी कपड़ा

इस एडल्ट स्टार की मौत की वजह जानकर उड़ेंगे होश, लाश पर नहीं था एक भी कपड़ा


अमेरिका की मशहूर एडल्ट स्टार ओलिविया नोवा कुछ दिनों पहले अपने लॉस वेगास स्थित घर में मृत पाई गई थी। पुलिस को उनकी डेड बॉडी मौत के 12 घंटे बाद मिली थी।
जब पुलिस ओलिविया के कमरे में पहुंची तो उनका मृत शरीर बेड की ओर झुका हुआ था। उनके पैर पर जख्म के निशान भी थे। साथ ही उनके अपने शरीर के निचले हिस्से पर कोई भी कपड़ा नहीं था। इस पूरी घटना को देख पुलिस ओलिविया मौत को खुदखुशी या हत्या का केस मान रही थी।
कहा जाता है कि मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने उनके मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यहाँ डॉक्टर्स ने उनकी डेड बॉडी का चेकअप कर जब रिपोर्ट लॉस वेगास पुलिस को भेजी तो ओलिविया की मौत की वजह जान उनके होश उड़ गए। लास वेगास मेट्रो पुलिस डिपार्टमेंट ने उनकी मौत की वजहों से जुड़े डॉक्युमेंट रिलीज करते हुए कहा हैं कि ‘ओलिविया की मौत उन्हें पेशाब में हुए इन्फेक्शन के कारण हुई हैं।
जिसे हम पहले एक खुदखुशी या हत्या समझ रहे थे वो असल में एक प्राकृतिक बीमारी से हुई मौत हैं। डॉक्टर्स के अनुसार नोवा की पेशाब में गंभीर इन्फेक्शन हो गया था जो उनकी किडनी तक पहुँच गया था जिसके चलते उनकी मौत हो गई’। नोवा की उम्र सिर्फ 20 साल थी। इतनी कम उम्र में मर जाने की वजह से उनके कई फेंस को काफी गहरा सदमा लगा हैं। उधर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री के लोगो ने भी नोवा की मौत पर गहरा दुःख जाहिर किया हैं।
बता दें कि ओलिविया का असल नाम एलेक्सिस था। पिछले कुछ दिनों से वो अकेलेपन का शिकार थी। बताया जाता है कि पिछले साल नोवा के बर्थडे के दो दिन पहले उनके बॉयफ्रेंड ने भी खुदखुशी कर ली थी।