Sunday , September 8 2024 11:55 AM
Home / Lifestyle / ​शादी के 5 दिन बाद ही रिश्ता हो जाएगा खराब,न्यूली वेड कपल गलती से भी न कहे एक-दूसरे से ये बातें

​शादी के 5 दिन बाद ही रिश्ता हो जाएगा खराब,न्यूली वेड कपल गलती से भी न कहे एक-दूसरे से ये बातें


नई शादी खुशियां लेकर आती है, लेकिन आपकी कुछ गलतियां रिश्ते को कमजोर बना सकती हैं। खास तौर पर हमारी बताई ये कुछ बातें हैं, जो शादी के बाद किसी भी कपल्स को कभी नहीं कहनी चाहिए। साथ ही उन जरूरी बातों के बारे में भी बताएं जिन्हें आपको एक अच्छे रिश्ते को चलाने के लिए ध्यान में रखना चाहिए।
आजकल ऐसा बहुत अधिक देखने को मिल रहा है कि शादी के कुछ ही महीनों या साल भर में ही नया-नया रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ जाता है। ज्यादातर लव मैरिज होने के बाद भी ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। लेकिन इसके क्या कारण हो सकते हैं?
दरअसल नई-नई शादी प्यार, खुशियों और नए सपनों का दौर होती है। लेकिन गलत शब्दों का चुनाव इस प्यारे से सफर को खराब कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि न्यूली वेड कपल एक-दूसरे से ये 4 बातें कभी ना कहे, वरना रिश्ते में मिठास घुलने की जगह कड़वाहट घुल सकती है।
एक दूसरे के माता-पिता की बुराई – अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कपल्स मजाक-मजाक में एक-दूसरे के माता-पिता या भाई-बहन की बुराई करने लगते या ताना कसने लगते हैं, जोकि कभी नहीं करना चाहिए। इससे सामने वाले को बुरा लग सकता है इसलिए अगर इस आदत को सुधार नहीं गया तो आगे चलकर बात बहस और फिर लड़ाइयों का कारण बन सकती हैं।
पास्ट रिलेशनशिप के बारे में पूछना – शादी एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें हम अपने अतीत को पीछे छोड़ नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। लेकिन अगर इस नए सफर में भी पुराने लोगों का जिक्र आए तो किसी को भी बुरा लग सकता है और रिलेशनशिप में खटास पैदा कर सकता है। इसलिए कभी भी अपने पार्टनर से उनके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में न पूछें। अगर उन्हें सहज महसूस हुआ तो वो खुद आपसे इस बारे में बात कर लेंगे।
दोस्तों की न करें बुराई – शादी के बाद हर किसी के साथ ऐसा होता है कि हमारे अपने दोस्त और लाइफ पार्टनर के दोस्तों के बीच दो अलग-अलग ग्रुप बन जाता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों की तारीफ करें और पार्टनर के फ्रैंड्स की बुराई, इससे बस आप दोनों के बीच ही बहस होने के चांसेस हो सकते हैं। साथ ही दोस्तों और रिलेशनशिप के बीच बैलेंस बनाकर चलें, नहीं तो आपके रिश्ते में गलतफहमी पैदा हो सकती है।
कभी न कहें- मैंने ये शादी क्यों की – शादी के बाद जब भी पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती है तो अक्सर फ्रस्टेट होकर किसी एक के मुंह से ये निकल ही जाता है कि ‘है भगवान, मैंने ये शादी क्यों की’। जब आप अपने पार्टनर के सामने शादी को लेकर इस तरह निराशा जाहिर करते हैं तो इसका सीधा असर आपके रिश्ते पर पड़ता है। क्या पता आज आप कह रहे हैं और कल पार्टनर कहेगा और धीरे-धीरे इन्हीं बातों से रिश्ता खराब होने की नौबत आ जाएगी। इसलिए शादी को लेकर कभी भी ऐसी बात न कहें और नकारात्मकता को शादी से दूर रखें।
रिश्ते से जुड़ी इन जरूरी बातों का भी रखें ध्यान – क्योंकि आप अपनी सहमति से शादी के इस रिश्ते में बंधे हैं, इसलिए हमेशा एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और कभी एक दूसरे को नीचा दिखाने वाली बातें न कहें।
हर रिश्ते की तरह शादी की नींव भी भरोसे पर रखी जाती है, इसलिए हमेशा अपने पार्टनर के साथ ईमानदारी और ट्रांसपेरेंसी बनाए रखें।
शादी के बाद जोड़े के ऊपर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाती है लेकिन दिनभर के सभी कामों के बाद एक-दूसरे के लिए समय निकालें और अच्छा टाइम स्पेंड करें।
आप दोनों ही नए रिश्ते में बंधे हैं और शुरुआत में एडजस्ट होने में समय लग सकता हैं। इस लिए इस दौरान होने वाले गलतियों से सीखें और एक-दूसरे को माफ करना सीखें।
शादी के बाद अपने रिश्ते को तरोताजा रखने के लिए प्यार से मिठास घोलें और अपने पार्टनर को खुश रखें।