
लॉस एंजलिस: हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘फास्ट 8’ के अपने किरदार ‘ल्यूक हॉब्स’ की पहली झलक शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, ड्वेन ने शनिवार को इंस्टाग्राम व फेसबुक पर फोटो शेयर की।
फोटो में ल्यूक जींस व चमड़े की जैकेट पहने नजर आ रहा है। ड्वेन ने इसके कैप्शन में लिखा, “जब आप एक आदमी से उसका सब कुछ छीन लेते हैं, तो उसके लिए वापसी बहुत अहम हो जाती है और कभी-कभी यह बहुत खौफनाक होता है।”
‘फास्ट 8’ मशहूर फिल्म फ्रेंचाइजी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की अगली पेशकश है। ड्वेन सबसे पहले फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म ‘फास्ट फाइव’ में नजर आए थे और तभी से इसका हिस्सा हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website