Sunday , December 21 2025 8:33 AM
Home / News / सऊदी-पाकिस्‍तान परमाणु रक्षा डील से भड़का भारत का मुस्लिम दोस्‍त, दौड़े-दौड़े मनाने पहुंचे पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख, किया बड़ा ऐलान

सऊदी-पाकिस्‍तान परमाणु रक्षा डील से भड़का भारत का मुस्लिम दोस्‍त, दौड़े-दौड़े मनाने पहुंचे पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख, किया बड़ा ऐलान


पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख असीम मिस्र की यात्रा पर पहुंचे हैं। सऊदी अरब और पाकिस्‍तान के बीच रक्षा समझौते से मिस्र काफी नाराज था। इसको देखते हुए असीम मुनीर की यात्रा काफी मायने रखती है।
पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ फील्‍ड मार्शल असीम मुनीर अचानक से मिस्र के दौरे पर पहुंचे हैं। असीम मुनीर का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब गाजा में सीजफायर लागू हो गया है लेकिन मिस्र और इजरायल के बीच तनातनी जारी है। असीम मुनीर ने गुरुवार को मिस्र से सैन्‍य संबंध को मजबूत करने का ऐलान किया। पाकिस्‍तानी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि असीम मुनीर ने मिस्र को ‘भाईचारे वाला देश’ करार दिया। हाल ही में पाकिस्‍तान ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली मुस्लिम देश सऊदी अरब के साथ रक्षा समझौते पर हस्‍ताक्षर किया था। असल में इस रक्षा समझौते से मिस्र काफी नाराज है और अब उसे मनाने के लिए असीम मुनीर अचानक से काहिरा पहुंचे हैं। यही नहीं इजरायल के कतर पर मिसाइल हमले के बाद से ही पाकिस्‍तान सुपर एक्टिव हो गया है।
पाकिस्‍तान इजरायल से डरे मुस्लिम देशों के साथ अपने सैन्‍य संबंध को मजबूत करके पैसे कमाना चाहता है। पाकिस्‍तान सऊदी अरब को बड़े पैमाने पर हथियार बेचने जा रहा है। वहीं मिस्र भी सेना पर खर्च करता है। मुनीर ने मिस्र के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख से मुलाकात की है। पाकिस्‍तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मुलाकात के दौरान आपसी हित के मुद्दों और क्षेत्रीय हालात तथा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई। असीम मुनीर ने कहा कि मिस्र और पाकिस्‍तान के बीच सहयोग से दोनों ही देशों की जनता को फायदा होगा और क्षेत्र में शांति की स्‍थापना होगी।
पाकिस्‍तान-सऊदी डील से मिस्र नाराज –
मिस्र में पाकिस्‍तान के ‘असली शासक’ असीम मुनीर का जोरदार तरीके से स्‍वागत किया गया। मिस्र के ग्रैंड इमाम ने असीम मुनीर का स्‍वागत किया और मुस्लिम दुनिया के सामने चल रही चुनौतियों पर बात की। वहीं विश्‍लेषकों का कहना है कि इस दौरे का असली मकसद मिडिल ईस्‍ट के प्रभावशाली देश और अहम सैन्‍य ताकत मिस्र को मनाना है। न्‍यू अरब की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब और परमाणु बम से लैस पाकिस्‍तान के बीच रक्षा समझौते से मिस्र में बहस छिड़ गई थी। मिस्र में यह कहा जाने लगा था कि सऊदी अरब ने मिस्र की आर्मी के बजाय पाकिस्‍तानी सेना पर क्‍यों भरोसा किया।