Friday , October 4 2024 1:23 PM
Home / Lifestyle / स्कार्फ-ग्लव्ज के ट्रेंडी डिजाइंस, नजर आएं स्टाइलिश

स्कार्फ-ग्लव्ज के ट्रेंडी डिजाइंस, नजर आएं स्टाइलिश

LH_4विंटर्स में इस बार स्कार्फ और ग्लव्ज के कई ट्रेंडी डिजायन्स देखने को मिल रहे हैं। आप भी अपने वार्डरोब को इनसे सजाइए और स्टाइलिश लुक पाइए।

कलर्ड स्कार्फ

वूलन स्कार्फ के साथ इस सीजन में मल्टीकलर्ड स्कार्फ भी डिमांड में है। इसे वूलन या प्लेन टी-शर्ट के साथ कैरी किया जा सकता है। जैकेट्स के साथ भी यह अच्छा लुक देगा।

फिंगरलैस ग्लव्ज

इन दिनों जिन ग्लव्ज की सबसे ज्यादा डिमांड है, उनमें सबसे आगे हैं फिंगरलैस पेयर। ये कई वाइब्रेंट कलर्स में अवेलेबल हैं। इन्हें आप किसी भी ड्रैस के साथ कैरी कर सकती हैं। फिंगरलैस होने की वजह से ये ईजी टू हैंडल हैं।

बटन अप ग्लव्ज

यदि आप हाफ स्लीव्ज या रोल्ड अप स्लीव्ज टॉप पहन रही हैं तो बटन अप ग्लव्ज काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। ये आपके स्टाइल स्टेटमेंट को इनहेंस करते हैं। ये वूलन फैब्रिक और लैदर में भी अवेलेबल हैं। आप अपने आउटफिट के पैटर्न के आधार पर इनके पैटर्न और कलर का चयन कर सकती हैं।

थ्री-इन-वन

इन दिनों ऑनलाइन साइट्स पर ऐसे पेयर मौजूद हैं जो थ्री-इन-वन हैं। ये पेयर कैप, स्कार्फ और ग्लव्ज का काम करते हैं। अगर आप ग्लव्ज का इस्तेमाल नहीं करतीं, तो इन्हें कैप और स्कार्फ के रूप में यूज किया जा सकता है।