Sunday , August 3 2025 3:24 PM
Home / Entertainment / सबसे ज्यादा देखें जाने वाले इस शो की स्क्रिप्ट हुई लीक, हैकर्स ने मांगा बिटकॉइन्स में फिरौती

सबसे ज्यादा देखें जाने वाले इस शो की स्क्रिप्ट हुई लीक, हैकर्स ने मांगा बिटकॉइन्स में फिरौती


मुंबईः दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का चौथा एपिसोड इंटरनेट पर पहले ही लीक हो चुका है, लेकिन अब हैकर्स ने इसके कुछ और एडीशनल कंटेट को लीक करने की धमकी दी है। अगर लीक हुए इस एपिसोड की बात करें तो ये केवल 50 मिनट का है जिसमें वॉर का मजा पूरी तरह से खराब कर दिया है।

हैकर्स ने वैराइटी डॉट कॉम को मेल करते हुए लिखा कि वो सातवें सीजन के चौथे एपिसोड को पहले ही लीक कर चुके हैं धीरे -धीरे इसका एडीशनल कंटेट और लीक किया जाएगा।

वहीं पहले लीक हुए चौथे कंटेट के बारे में चैनल का कहना है कि ये डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर की तरफ से लीक हुआ है और इसमें चैनल का कोई रोल नहीं है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर स्टार इंडिया है। इसके स्पोक्सपर्सन ने द वर्ज वेबसाइट को बताया, ‘शो का चौथा एपिसोड लीक हो गया है। हमने इसके लिए फोरेंसिक इंवेस्टिगेशन टीम को जानकारी दे दी है और इस पर जांच जारी है। ये मुद्दा काफी गंभीर है और हम इसके लिए उपयुक्त कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।’