Sunday , December 22 2024 9:32 PM
Home / Lifestyle / वॉशिंग मशीन साफ करने का पता चल गया सीक्रेट, अब ना पड़ेगी क्लीनर की जरूरत ना ही घिसने की होगी टेंशन

वॉशिंग मशीन साफ करने का पता चल गया सीक्रेट, अब ना पड़ेगी क्लीनर की जरूरत ना ही घिसने की होगी टेंशन


वॉशिंग मशीन का ड्रम साफ होने की वजह से इसमें कपड़े गंदे होने लगते हैं। आपके साथ इस तरह प्रॉब्लम बार-बार ना हो, इसके लिए मशीन के ड्रम को बिना घिसे क्लीन करने का तरीका जान लीजिए। ताकि आपको सफाई करने में असल नहीं आ आए और मशीन के साथ कपड़े भी चमकते रहें।
कपड़े धोने का काम आसान होने से वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। इसमें कपड़े जल्दी धुलने के साथ ही सूख भी जाते हैं, मशीन हर मौसम में काम आती है। मगर, मशीन को साफ करने की मेहनत से बचने के लिए लोग लंबे समय तक इसे साफ नहीं करते हैं। अब लंबे समय तक इस्तेमाल होने से मशीन गंदी दिखने लगती है।
जब वॉशिंग मशीन का ड्रम गंदा हो जाता है तो यह कपड़े साफ करने की जगह गंदे करने लगती है। जिसकी वजह से मशीन का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप बिना मेहनत मशीन के ड्रम को क्लीन करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू तरीके जान लीजिए। जिनका आम आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह से होगी क्लीनिंग – वॉशिंग मशीन के ड्रम में हर एक चीज को सही जगह लगाने के बाद आपको इसमें गर्म पानी भी डालना होगा। इसके बाद कुछ देर के लिए वॉशिंग मशीन को चालू कर दीजिए। इसके बाद चाहें तो एक बार साफ पानी डालकर भी मशील चला दें। इससे एकदम चकाचम सफाई हो जाएगी। अच्छी बात है कि आपको घिसने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। वॉशिंग मशीन साफ करने से कपड़े गंदे नहीं होंगे।