
हिमालय की चोटियां अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं हैं। जमीन से इन्हें देखा जाता है तो बादलों से बातें करते नजर आते हैं। जाहिर है अंतरिक्ष से इनकी झलक नैसर्गिक खूबसूरती की मिसालें कायम करने वाली होती है। ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से ली गई जिसे देखकर कोई भी अपना दिल थाम ले। इंटरनेट पर शेयर किए जाने के बाद से इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
‘खिले हुए दिन की तस्वीर’ : अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के ऐस्ट्रोनॉट मार्क टी इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। उन्होंने अंतरिक्ष से ली गई हिमालय की एक तस्वीर शेयर की है। ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हिमालय पर कहीं एक साफ, खिले हुए दिन। इस तरह के नजारों से मेरा मन नहीं भर सकता।’ बर्फीली चोटियों की अद्भुत खूबसूरती बेहद दिलकश है।
दक्षिण और पूर्वी एशिया में स्थित हिमालय श्रृंखला भारतीय उपमहाद्वीप को तिब्बत के पठारी इलाके से अलग करती है जिसे ‘दुनिया की छत’ या Roof of the World कहा जाता है। यहीं पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट भी मौजूद है।
दुनिया की सबसे ऊंची पर्वतश्रृंखला 5 करोड़ साल तक हिंद और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेटों की टक्कर के कारण उतपन्न हुए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website