
वॉइट हाउस ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन की औपचारिक बातचीत में हिस्सा नहीं लेंगे। इसी सम्मेलन में जी-20 की अगली बार की अध्यक्षता अमेरिका को सौंपी जानी है।
दक्षिण अमेरिका में इस सप्ताह के आखिर में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वॉइट हाउस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीका में अमेरिकी दूतावास का प्रतिनिधि जोहांसबर्ग में जी-20 सम्मलेन के आखिर में औपचारिक हस्तांतरण सेमारोह में शामिल होगा। इस बार जी-20 की अध्यक्षता अमेरिका को मिलने जा रही है। वॉइट हाउस की प्रवक्ता ने कैरोलिन लेविट ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के बयानों से डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम नाराज है। इसके कुछ समय पहले ही दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने अमेरिका के शिखर सम्मेलन में शामिल होने की संभावना जताई थी। जी-20 की बैठक 22-23 नवम्बर को जोहांसबर्ग में होने जा रही है।
वॉइट हाउस ने बताई नाराजगी की वजह – कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में G-20 की आधिकारिक बातचीत में अमेरिका हिस्सा नहीं ले रहा है। मैंने देखा कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ अपना मुंह चला रहे हैं। राष्ट्रपति और उनकी टीम को यह भाषा पसंद नहीं आई।’ लेविट का बयान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा की टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने इशारा किया कि अमेरिका ने बॉयकॉट को लेकर अपना मन बदल लिया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website