लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रैस किर्स्टेन डंस्ट 70वें कान्स फिल्म समारोह में अपनी अपकमिंग मूवी ‘द बेगाइल्ड’ का प्रीमियर किया। इस दौरान वह अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाई और रेड कार्पेट पर चलने के दौरान उनकी आंखें नम हो गई।
बता दें कि डंस्ट रेड कार्पेट पर अपनी सह कलाकार निकोल किडमैन, एले फैनिंग व निर्देशिका सोफिया कोपला के साथ चलते समय अपने आंसू पोंछ रही थीं। फिल्म ‘द बेगाइल्ड’, 1971 में इसी नाम से आई एक ड्रामा फिल्म का रिमेक है जिसमें क्लिंट ईस्टवुड ने भूमिका निभाई थी.यह फिल्म 23 जून को अमेरिका में रिलीज होगी।