
ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी के बाद अमेरिका की ओर से जो दावे किए गए थे, वह पूरी तरह ठीक नहीं हैं। एक रिपोर्ट कहती है कि सिर्फ एक ईरानी साइट को हमलों से नुकसान हुआ।
अमेरिका ने बीते महीने, जून में इजरायल के समर्थन में युद्ध में कूदते हुए ईरान में हमले किए थे। अमेरिका ने ईरान की तीन परमाणु साइटों को बंकर बस्टर बमों से निशाना बनाया था। इस हमले के बाद अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के तीनों परमाणु ठिकानों में भारी नुकसान होने का दावा किया था। अब सामने आया है कि अमेरिकी हमलों में ईरान के तीन परमाणु ठिकानों में से केवल एक को नुकसान पहुंचा। हालांकि एक परमाणु ठिकानों में काफी ज्यादा तबाही हुई।
NBC न्यूज ने गुरुवार को अमेरिकी आकलन रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पिछले महीने ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों में तीन में से केवल एक संवर्धन स्थल नष्ट हुआ। इससे वहां का काम काफी पीछे चला गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरान पर हमला करने के लिए एक और व्यापक योजना बनाई थी। डोनाल्ड ट्रंप को जब इस प्रस्ताव के बारे में बताया गया तो उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website