Saturday , July 27 2024 4:24 PM
Home / Sports / तीसरे टैस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगा ये स्टार बल्लेबाज

तीसरे टैस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगा ये स्टार बल्लेबाज

14
कोलकाता: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बाएं हाथ के अंगूठे में हल्के फ्रैक्चर के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे टैस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह पर कर्नाटक के बल्लेबाज करूण नायर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। धवन के चोटिल होने के कारण अब तक भारत के लिए दो वनडे खेलने वाले नायर को टैस्ट टीम में जगह बनाने का मौका मिला।
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति ने चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह बल्लेबाज करूण नायर को भारतीय टीम में रखा है। दूसरे टैस्ट मैच के तीसरे दिन कल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद दो बार बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन के हाथ पर लगी थी। उन्हें स्कैन के लिए शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया और उन्हें 15 दिन तक विश्राम करने की सलाह दी गई जिसके कारण वह 8 अक्तूबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम के मैनेजर ने भारत की दूसरे टैस्ट मैच में 178 रन से जीत के बाद कहा कि उनके अंगूठे में हल्का फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें 15 दिन तक विश्राम करने के लिए कहा गया है जिसके कारण वह अगले टैस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *